डेराबस्सी 12 Feb : हलका डेराबस्सी में भगत रविदास जी के जन्मदिन पर विभिन्न स्थानों पर गुरमत समागमों का संचालन किया गया। संगत द्वारा भगत रविदास जी का जन्मोत्सव पूर्ण भक्ति एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया था। इस अवसर कांग्रेस के हल्का प्रभारी दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने समागम मे माथा टेका ओर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया । गुरु घरों में श्री अखंड पाठ साहब के भोग के उपरांत रागी जत्थों द्वारा संगत को गुरबाणी कीर्तन से निहाल किया।
गुरुद्वारा सिंह सभा पहाड़ी गेट डेरा बस्सी में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा आयोजित समागम में दीपिंदर सिंह ढिल्लों ने भगत रविदास जी के प्रगट दिवस पर संगत को लख-लख बधाई दी ।
उन्होंने लालडू, मालन, बल्लोपुर, खेड़ी गुजरां मैं हुए समागम मैं बोलते हुए कहा श्री गुरु ग्रंथ साहिब मैं भगत रविदास जी की वाणी भगती की प्रेरणा देने के साथ-साथ भाईचारे की प्रेरणा देती है
भगत रविदास जी ने समाज की खुशहाली के लिए जो रास्ता दिखाया है उसे पर चलकर हम अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं
इस अवसर पर अंकित जैन, कुलवंत सिंह वार्ड प्रभारी, प्रधान हरनेक सिंह, रणवीर सिंह ,परमिंदर सिंह बलबीर सिंह, जितेंद्र सिंह ,अमृत सिंह और समूह मेंबर एवं इलाके की संगत उपस्थित थी ।