गवर्नमेंट कॉलेज डेराबस्सी में रक्तदान शिविर आज
डेराबस्सी Sep 10 : भारत विकास परिषद, डेराबस्सी ने स्कूली बच्चों के लिए एक दंत जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें 200 से अधिक स्कूली बच्चों के दांतों की जांच की गई। इसके अलावा जगदीश कामधेनु गौशाला धनोनी में परिषद सदस्य कृष्ण लाल उपनिजा के सहयोग से गायों को हरा चारा, गुड़ व रोटियां दी गई।
प्रेस सचिव परमजीत रम्मी सैनी ने बताया कि संस्कृति सप्ताह के दौरान सुखमनी डेंटल कॉलेज के सहयोग से गलोबल विजडम स्कूल में आयोजित शिविर दौरान डॉ. शिल्पा एवं उनकी टीम द्वारा लगभग 200 स्कूली बच्चों के दांतों की जांच की गई। बच्चों को दांतों की सफाई के बारे में भी जागरूक किया गया और डेंटल केयर किट भी वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को गवर्नमेंट कॉलेज डेराबस्सी के सहयोग से कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर भी लगाया जा रहा है। भविप के प्रधान सुरिंदर अरोड़ा, सेक्रेटरी हतिंदर मोहन, कैशियर विशाल शर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन कृष्ण लाल उपनेजा, चेयरमैन गुरदीप चहल, नरेश मल्होत्रा, बरखा राम, सोमनाथ शर्मा, अमरनाथ सोहल भी मौजूद थे।
फोटो सहित
: भविप ने स्कूली बच्चों के लिए लगाया डेंटल चेकअप कैंप।