कारगिल युद्ध में शामिल रहे सूबेदार विक्रम सिंह ने बच्चों को भारतीय सेना की शौर्य गाथा सुनाई
लुधियाना 26 जुलाई। भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए साहस और बलिदान के प्रतीक कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस विशेष दिवस पर एनसीसी विभाग के प्रमुख प्रशिक्षक सूबेदार विक्रम सिंह व हवलदार गुरप्रीत सिंह मुख्य अतिथि रहे। इस उपलक्ष में सातवीं कक्षा के छात्रों ने अपने भाषण एवं कविताओं के माध्यम से कारगिल के शहीदों के बलिदानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्रों द्वारा कारगिल दिवस पर अति सुंदर नाटक की प्रस्तुति द्वारा सभी में देशभक्ति की भावना जाग उठी।
संगीत मंडली ने देश-प्रेम की भावना से ओत-प्रोत गीतों की श्रृंखला द्वारा सबको उन वीर जवानों की पुनः याद दिलाई। इस विशेष दिवस को पूरे उत्साह के साथ वीरों की जीत का जश्न मनाया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के उभरते कलाकारों द्वारा साहसी योद्धाओं की वीरता की कहानियों पर आधारित नृत्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस विशेष आयोजन के समापन पर कारगिल युद्ध में स्वयं भाग ले चुके सूबेदार विक्रम सिंह ने युद्ध के दौरान अपने अनुभवों को सभी छात्रों के साथ सांझा किया। भारतीय सैनिकों को शत शत नमन करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता ने कहा कि हम हमेशा राष्ट्र के इन वीर सपूतों के ऋणी रहेंगे। जिन्होंने अतुलनीय साहस का परिचय देते हुए देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
———