बीवीएम यूएसएन के खिलाड़ियों ने पंजाब स्टेट कुराश में हासिल की शानदार जीत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भारतीय विद्या मंदिर (यूएसएन) के ऊर्जावान खिलाड़ियों ने 69वें पंजाब स्कूल स्टेट कुराश टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पदक अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा 16 से 18 अक्टूबर 2025 तक जालंधर में आयोजित की गई, जिसमें पंजाब के 18 जिलों से लगभग 320 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

2 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदक पर कब्जा

स्कूल के 12 समर्पित खिलाड़ियों ने भाग लेकर 2 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। अंडर-14 वर्ग में पंशुल और कन्नव ने स्वर्ण, कार्तिक ने रजत तथा मनजोत ने कांस्य पदक जीता। वहीं, अंडर-17 वर्ग में प्रशांत ने कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर-19 वर्ग में युवराज जेठी ने रजत, जबकि जस्मीत सिंह, वरुण चौहान और तनिष धवन ने कांस्य पदक हासिल किया।

राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व

पंशुल और कन्नव को आगामी स्कूल नेशनल कुराश टूर्नामेंट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया है। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता ने विजेताओं और उनकी कोच श्रीमती दीपिका को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment