ग्लाडा पर धक्केशाही का आरोप लगाकर कारोबारियों ने की मंत्री मुड़ियां से मुलाकात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 15 फरवरी। ग्लाडा की और से कैनाल रोड पर एफ-2 रेस वे से लेकर अय्याली खुर्द तक बनी अवैध कमर्शियल इमारतों को सील करने के आदेश दिए गए हैं। इन आदेशों के बाद कारोबारियों में हलचल शुरु हो चुकी है। जिसके चलते साउथ सिटी एसोसिएशन अयाली खुर्द लुधियाना के सदस्यों की और से शनिवार को कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां के साथ मुलाकात की गई। इस दौरान उन्होंने मंत्री मुड़ियां को ग्लाडा द्वारा बिना वजह परेशान करने संबंधी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि उनकी इमारतें ग्लाडा से पूरी परमिशनें लेने के बाद बनी है। जिसके बावजूद ग्लाडा द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। जिस पर मंत्री मुड़ियां द्वारा उन्हें समस्या हल करने का आश्वासन दिया गया।

Leave a Comment