watch-tv

कारोबारी के बेटे व दोस्त ने नाबालिग नौकरानी के साथ किया गैंगरेप, घर पर करती थी सफाई का काम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

घर पर बाल मजदूरी करवा रहता था कारोबारी, कानून मुताबिक होनी चाहिए FIR

लुधियाना 6 मई। हंबड़ा रोड स्थित स्ट्रीट ग्रीन सिटी में एक कारोबारी के बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घर पर सफाई करने वाली नाबालिगा के साथ गैंगरेप कर डाला। जबकि किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां भी दी। लेकिन पीड़िता ने सारी बात अपने माता को बताई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। थाना पीएयू की पुलिस ने पीड़िता की मां के बयानों पर स्ट्रीट ग्रीन सिटी के संयम और उसके अज्ञात दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के तीन बच्चे हैं। जबकि उसकी सबसे बड़ी बेटी 14 साल की है। उसी के साथ आरोपियों द्वारा गैंगरेप किया गया।

कारोबारी के घर पर ही रहती थी पीड़िता
जांच अफसर ने बताया कि आरोपी संयम के पिता बब्बन की फैक्ट्री है। शिकायतकर्ता उसकी फैक्ट्री में नौकरी करती है। जबकि बब्बन को घर पर सफाई करने वाली लड़की की जरुरत थी। जिसके चलते उसने शिकायतकर्ता की 14 साल की बेटी को घर पर सफाई के लिए रख लिया। पीड़िता वहीं पर रहती थी। पीड़िता के अनुसार वह 20 अप्रैल को घर पर थी। इसी दौरान आरोपी संयम और उसका एक दोस्त आया। जिन्होंने जबरन उसके साथ गैंगरेप किया। जबकि किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां दी। लेकिन फिर पीड़िता 3 मई को अपनी मां से मिली तो पूरी बात बताई।

बाल मजदूरी करवा रहा फैक्ट्री मालिक
जानकारी के अनुसार बाल मजदूरी कराना भारत में जुर्म है। लेकिन उसके बावजूद भी कारोबारी व बड़े घरानों के लोग नाबालिगों को घर पर नौकरी पर रखकर काम कराते हैं। ऐसा ही मामला इसमें भी सामने आया है। जहां आरोपी संयम के कारोबारी पिता बब्बन की और से 14 साल की नाबालिगा को घर पर सफाई के लिए रखा हुआ था। कानून के मुताबिक उस पर भी बाल मजदूरी कराने की एफआईआर दर्ज करनी बनती है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है या नहीं।

Leave a Comment