watch-tv

बिजनेसमैन ने शराब के नशे में पत्नी को मारी गोलियां, कारोबार में घाटे के बाद था मानसिक परेशान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 26 सितंबर। खन्ना के अमलोह रोड स्थित राधा एन्क्लेव में बिजनेसमैन ने अपनी पत्नी को गोलियां मारी दी। गंभीर रूप से घायल पत्नी को डीएमसी लुधियाना भर्ती कराया गया है। घायल महिला की पहचान अंजली कौशल (53) के तौर पर हुई। शराब के नशे में आरोपी ने फायरिंग की। कारोबार में घाटे के बाद आरोपी वरिंदर कौशल निवासी राधा एन्क्लेव खन्ना मानसिक तौर पर परेशान रहता था और अकसर घर में झगड़ा करके अपनी पत्नी को अलग रहने के लिए मजबूर कर रहा था। इसी बात को लेकर उसने फायरिंग की। जानकारी के अनुसार, वरिंदर कौशल की कुछ समय पहले अमलोह रोड पर सुमित्रा गैस एजेंसी थी। लेकिन कारोबार में घाटे के बाद वरिंदर कौशल काफी परेशान रहने लगा था। वरिंदर की बेटी कनाडा में रहती है। कुछ समय पहले वरिंदर कौशल और उसकी पत्नी अंजली कौशल अपनी बेटी के पास कनाडा चले गए थे। दोनों इन दिनों वापस खन्ना आए थे और राधा एन्क्लेव में रहते थे। बुधवार को अंजली कौशल के मायके घर कृष्णा नगर में श्राद्ध था। बुधवार रात को अंजली अपने घर आई। आधी रात करीब साढ़े 12 बजे अंजली ने अपने मायके घर फोन किया कि वरिंदर कौशल उसे गालियां दे रहा है। उससे मारपीट कर रहा है। जब कृष्णा नगर से अंजली के भाई-बहन वहां आए तो देखा कि वरिंदर कौशल 12 बोर बंदूक से फायर कर रहा था। पहले हवाई फायर किया। फिर उन्हें देखकर वरिंदर कौशल ने अंजली को गोली मार दी। वरिंदर बंदूक लेकर मौके से फरार हो गया।

Leave a Comment