watch-tv

ऑनलाइन गेमिंग में शिफ्ट हुआ बुकियों का कारोबार, दुबई से चल रही साइट, बुकी पैसे को कर रहे रियल एस्टेट में इन्वेस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अब लुधियाना कारोबार की जगह बुकियों के नाम से बनाने लगा पहचान

लुधियाना 28 अक्टूबर। लुधियाना में लगातार बुकियों का कारोबार जोरों पर हैं। हालात यह है कि पहले 2-3 बुकी हुआ करते थे, लेकिन अब हर व्यक्ति बुकी के अवैध धंधे में शामिल होने लगा है। ऐसे हालात देखकर लगता है कि जहां पहले लुधियाना को कारोबार के नाम से अपना पहचान मिली थी, वहीं अब यह बदलकर धीरे धीरे बुकियों के शहर से अपनी पहचान बनाने लगा है। शहर में धड़ल्ले से बुकी का कारोबार चल रहा है। पहले शहर में 2 से 3 बुकी थे, लेकिन अब बुकियों का तादार इतनी बढ़ चुकी है कि पुराने बुकी भी उनके सामने छोटे लगने लगे हैं। हालांकि दीवाली के चलते बुकी का कारोबार लगातार सिखर पर है। रेस्त्रां, क्लबों में तो यह आम देखने को मिल रहा है। चर्चा है कि अब तो बुकियों का कारोबार ऑनलाइन गेमिंग में शिफ्ट होने लगा है। चर्चा है कि यह ऑनलाइन गेमिंग सिस्टम दुबई से चल रहा है। बड़े बुकियों द्वारा ऑनलाइन गेमिंग से छोटे बुकियों के जरिए अपने कारोबार को धड़ल्ले से फैलाया जा रहा है। अवैध तरीके से कमाए इस पैसे को बुकियों द्वारा रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किया जा रहा है। लेकिन जिला पुलिस व प्रशासन इसे लगातार नजरअंदाज किया जा रहा हैं।

दुबई से चल रहा बुकी सिस्टम, बना रखे सर्वर
वहीं चर्चा है कि बुकियों का सिस्टम ऑनलाइन होने के चलते अब दुबई से चलने लगा है। दुबई में बैठे बुकियों के कुछ किंग द्वारा गेमिंग के लिए गुगल समेत अन्य सर्वर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। उनकी और से अपने ही सर्वर बना रखे हैं। उनका सारा सिस्टम ऑनलाइन चल रहा है। जिस कारण पुलिस व प्रशासन भी उसे ट्रेस करने में बेबस नजर आ रहा है।

छोटे बुकियों को मिल रहा बड़ा प्रॉफिट
चर्चा है कि शहर में 2 से 3 बुकी मेन है। जिनकी और से छोटे बुकियों के जरिए अपना कारोबार चलाया जा रहा है। उन्हें कस्टमर लाने की एवज में मोटा प्रॉफिट भी दिया जा रहा है। हालांकि यह बुकी सरेआम शहर में घूमते है और जमकर जुआ खेलने में लगे हैं। दीवाली के चलते लाखों करोड़ों रुपए का जुआ खेला जा रहा है। लेकिन अब देखना होगा कि प्रशासन द्वारा इन पर कोई एक्शन लिया जाएगा या नहीं।

रियल एस्टेट में इन्वेस्ट हो रहा पैसा
वहीं चर्चा है कि बुकियों द्वारा अपना सारा अवैध तरीके से कमाया पैसा रियल एस्टेट सेक्टर में लगाया जा रहा है। लेकिन इतना पैसा कहा से आ रहा है, यह किसी को पता नहीं है। चर्चा है कि सबसे ज्यादा पैसा साउथ सिटी रोड पर इन्वेस्ट किया जा रहा है। इसी के चलते साउथ सिटी रोड पर धड़ल्ले से प्रॉपर्टियों की सेल परचेज हो रही है और वहां पर बड़े बड़े स्टोर खोले जा रहे हैं।

हर व्यक्ति को दी जाती है आईडी
चर्चा है कि बुकियों द्वारा कई बुकियों पर 2 से 3 बुकी मेन रहते हैं। जबकि उनकी ऑनलाइन आईडी बनाई जाती है। जिसके बाद जुआ खेलने के चाहवान लोगों की आईडी बनाकर दी जाती है। जिसके बाद उन्हें जमकर जुआ खिलाया जाता है। चर्चा है कि शहर में बुकियों का अलग सर्कल बन चुका है। जिसमें नए व्यक्ति को जल्द शामिल नहीं किया जाता।

Leave a Comment