watch-tv

धुंध में यूटर्न लेते हुए बस-तेल टैंकर की टक्कर, 25 सवारियां जख्मी, एक ही लेन पर चल रहा था ट्रैफिक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बठिंडा 3 जनवरी। बठिंडा में शुक्रवार को एक निजी बस की तेल टैंकर के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार 20 से 25 यात्री घायल हो गए। उन्हें बठिंडा एम्स और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यात्रियों का कहना है कि तेल टैंकर हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहा था। वह हादसे से ठीक पहले यू-टर्न ले रहा था। घनी धुंध के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया, इसलिए दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। हाईवे की एक लेन बंद कर रखी थी, इसलिए दोनों ओर के सभी वाहन एक ही लेन में चल रहे थे। हादसा होने के बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने आकर यातायात सुचारू कराया। इस मामले में पुलिस ने अब तक दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में से किसी के भी ड्राइवर को पकड़ा नहीं है।

सुबह करीब 9 बजे हुआ हादसा
जख्मी यात्री सुखदेव सिंह ने बताया है कि वह निजी कंपनी की बस में सवार थे। बस रामा मंडी से बठिंडा आ रही थी। सुबह करीब 9 बजे जब बस बठिंडा-डबवाली रोड स्थित गुरुसर सेहनेवाला के पास पहुंची तो यह एक्सीडेंट हो गया। उन्होंने बताया कि हाईवे पर काम चल रहा था, इसलिए एक तरफ का रोड बंद रखा गया था। एक ही तरफ के रोड पर दोनों तरफ के वाहन चल रहे थे। हाईवे पर धुंध भी थी, इसलिए दूर का कुछ दिख नहीं रहा था। इसी दौरान अचानक हाईवे पर सामने एक तेल टैंकर दिखाई दिया जो यू-टर्न ले रहा था।

Leave a Comment