पंजाब/यूटर्न/20 जुलाई: बस चालक अकसर समय को लेकर व स्वारी पहले उठाने को लेकर झगडे व विवादों में रहते है,उेसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब पंटियाला के बनूड स्थित चंडीगढ़ डिपो की बस के ड्राइवर ने एक महिला कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बस की पहचान उसके नंबर से हो गई है। अब सीसीटीवी पटियाला पुलिस को सौंप दिया गया है, जिसके आधार पर बनूड़ पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। बताया जाता है कि यह घटना कल दोपहर करीब 1 बजे की है। टोल प्लाजा पर काफी देर तक ट्रैफिक रहा। इस दौरान उक्त बस के कंडक्टर ने टोल प्लाजा का बैरिकेड हटा दिया और इस दौरान तीन से चार वाहन टोल से गुजरे। जिसके बाद उक्त बस टोल से निकलने लगी तो बस के कंडक्टर द्वारा एक महिला कर्मी को जाते जाते थप्पड़ जड़ दिया गया। जिसके बाद मौके पर विवाद बढ़ा तो उक्त बस चालक ने उक्त जगह से बस भगा ली। हालांकि टोल पर मौजूद मुलाजिमों द्वारा मौके पर पत्थर भी फेंका गया। जानकारी के अनुसार बस पटियाला से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
————–
