सवारियों से भरी करतार कंपनी की बस और कार की टक्कर, बस पलटी, 8 लोगों की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 7 जुलाई। होशियारपुर जिले में सोमवार सुबह 10 बजे यात्रियों से भरी करतार कंपनी की बस सामने से आ रही कार से टकरा गई। इसके बाद बस बेकाबू होकर बीच सड़क पर ही पलट गई, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 17 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में कुल 39 यात्री सवार थे। मरने वालों में मां और बेटी भी शामिल हैं। जिनकी पहचान रज्जू बाला बेटी अशरफ अली और मीना पत्नी अशरफ अली निवासी बुड्ढा मल के रूप में हुई है। यह हादसा दसूहा-हाजीपुर रोड पर अड्डा सगरां के पास हुआ। हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। मौके से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद 7 से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अमृतसर रेफर किया गया। बस से घायलों और मृतकों को निकालने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। डीएमसपी का कहना है कि जांच में जो भी फैक्ट सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दसूहा की ओर जाती बस के साथ हादसा

चश्मदीदों के मुताबिक, यह बस दसूहा की ओर जा रही थी। जब बस अड्डा सगरां के पास पहुंची तो सिंगल रोड पर इसकी टक्कर सामने से आ रही कार से हो गई। बस तेज रफ्तार में थी, इसलिए ड्राइवर इसे कंट्रोल नहीं कर सका और बस थोड़ी आगे जाकर बीच सड़क पर ही पलट गई। बस के पलटते के साथ ही वह कई मीटर दूर तक वह सड़क पर फिसलती हुई चली गई। इसी के साथ बस में मौजूद सवारियों में चीख पुकार भी मच गई। बस के गिरने की आवाज तेज हुई थी, जिसे सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया।

JCB से बस के अंदर फंसे लोगों को निकाला

लोगों ने बताया कि बस के अंदर से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी। साथ ही लाशों को भी जेसीबी से खींचकर निकाला गया। बस के मलबे में कई लोग फंसे हुए थे। इस हादसे सी सूचना पुलिस को भी दी गई। वहीं, कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं।

Leave a Comment