पंजाब 12 अक्टूबर। बठिंडा में पावरकॉम और ट्रांसको आउटसोर्स कर्मचारी समन्वय समिति पंजाब के बैनर तले शनिवार को गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट के आउटसोर्स कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों ने विभाग में स्थायीकरण न होने के विरोध में दशहरा पर्व के अवसर पर बठिंडा के भाई घनैया चौक में विरोध रैली निकाली। इस मौके पर आप सरकार का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूरे पावरकॉम के आउटसोर्स कर्मचारी वेतन तय करने की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। ठेका कर्मचारियों की लंबी सेवाओं को नजरअंदाज करते हुए विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों को पक्का करने सहित समूह की अन्य मांगों को मानने से लगातार इनकार कर रहा है। थर्मल प्लांट, पनबिजली परियोजनाओं, ग्रिड, सरकारी कार्यालयों में हजारों आउटसोर्स अनुबंध कर्मचारी लंबे समय से रिक्त पदों पर उनकी नियुक्ति किए जाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार, सरकारी कार्यालयों में आउटसोर्स कांट्रेक्ट कर्मचारियों को पक्का न करके उनके साथ गद्दारी कर रही है। जिसके विरोध में आज सभी आउसोर्स कर्मचारियों ने पंजाब सरकार का पुतला तैयार कराया और बठिंडा के धनैया चौक पर दहन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनको पक्का नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
दशहरे पर आप सरकार के पुतले का दहन, पॉवरकाम के आउटसोर्स कर्मचारियों ने निकाली रैली
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं