हरियाना/यूटर्न/13 दिसंंबर: चंडीगढ़ के सटे पंचकूला जिले में पुलिस ने एक कैफे में रेड की। पंचकूला पुलिस ने कालका क्षेत्र में देर रात ये रेड डाली। पुलिस जैसे ही कैफे में घुसी उसके होश उड़ गए। कैफे के अंदर 12 लड़कियों और 48 लडक़े मौजूद थी। ये सभी यहां जुआ खेलते हुए पाए गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जुआ खेलते हुए इन 60 लोगों को गिरफतार किया है। पुलिस ने मौके से 3 लाख 69 हजार कैश भी बरामद किया है। इसके अलावा 20 अवैध शराब की बोतले और 21 गाडिय़ां भी कब्जे में ली है। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि इस मामले में क्राइम ब्रांच 26 डिटेक्टिव स्टाफ और एंटी नारकोटिक सेल की टीमों के द्वारा एक जॉइंट ऑपरेशन कर या कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दि डिवाइनस वन्स इन नेचर कैफे के मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। हमने 60 लोगों को गिरफतार किया है, जिनमें से 48 लडक़े और 12 लड़कियां शामिल है।
पुलिस ने जब्त किया ये सामान
उन्होंने बताया कि देर रात अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच 26, डिटेक्टिव स्टाफ और एंटी नारकोटिक सेल की टीम के द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन कर छापेमारी की। पुलिस को मौके से 3 लाख 69 हजार कैश, 21 गाडिय़ां और 20 बोतल अवैध शराब की बरामद की है । एसीपी क्राइम अरविंद कंबोई ने बताया कि जिस स्थान पर यह अवैध रूप से जुआ और शराब परोसी जा रही थी उनके मैनेजर और मलिक के खिलाफ भी कालका थाने में मामला दर्ज किया गया है।
मालिक और मैनेजर की तलाश जारी
उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य के दिशा निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा इस मामले में अवैध रूप से चलाए जा रहे कसीनो के मालिक और मैनेजर की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी अभी फरार हैं और जल्दी पुलिस के द्वारा इन्हें गिरफतार कर लिया जाएगा।
————-
शराब, नोटों के बंडल… कैफे के अंदर 48 लडक़े और 12 लड़कियां कर रहे थे ये काम, पुलिस को देखते ही छिपाने लगे मुंह
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं