महाराजा छत्रसाल जयंती धूमधाम से मनाने बुंदेलखंड एकता मंच की बैठक एक जून को होगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

भोपाल 31 May : बुंदेलखंड एकता मंच के द्वारा 9 जून 2024 को बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल जी की जयंती धूमधाम से मनाने के लिए के 1 जून 2024 दिन शनिवार को सुबह 10 बजे बैठक का अयोजन छत्रसाल नगर फेस 2 जे के रोड मिनाल के पास सोसायटी ऑफिस में किया गया है। बुंदेलखंड एकता मंच के प्रवक्ता सत्येन्द्र साहू ने बताया कि महाराजा छत्रसाल जयंती 9 जून को धूमधाम से मनाने के लिए बैठक में अधिक से अधिक बुंदेलखंड वासी जो बुंदेलखंड से आकर भोपाल में रह रहे हैं मीटिंग में उपस्थित होने की अपील की है।

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*