7 अक्टूबर –पंजाब के नवांशहर में हैप्पोवाल गांव के सरपंच गुरिंदर सिंह पर हमले के मामले में आरोपी गैंगस्टर की पुलिस के साथ बंगा-फगवाड़ा मुख्य रास्ता पर मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, घायल गैंगस्टर की पहचान करणजीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी फिल्लौर, जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस टीम आरोपी को उसके छिपाए गए हथियार और कारतूसों की बरामदगी के लिए बंगा-फगवाड़ा रोड लेकर गई थी। जब टीम एक रिसॉर्ट के सामने स्थित वीरान इमारत पर पहुंची, तो जस्सा ने वहीं से अपनी 32 बोर रिवॉल्वर निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में फायर किया। इस दौरान कुल पांच गोलियां चलीं, तीन गैंगस्टर की ओर से और दो पुलिस की ओर से। एक गोली जस्सा के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और मौके पर काबू कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मौके से एक रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
फिलहाल आरोपी को अस्पताल में इलाज के बाद फिर से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है। वहीं, आरोपी के लिंक खंगाले जाएंगे कि उक्त आरोपी किन बदमाशों के टच में था।
