watch-tv

नशा तस्करों व पुलिस के बीच चली गोलियां, युवक की टांग में लगी 2 गोलियां, मुलाजिम के सिर में चोट, तीन गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मामले में जख्मी युवक के परिवार व पुलिस के बयान अलग अलग

लुधियाना 12 सितंबर। धांदरा रोड स्थित गांव महमूदपुरा में नशे की सूचना मिलने पर गई सीआईए-1 की टीम और कुछ युवकों के बीच फायरिंग हो गई। पुलिस द्वारा युवकों को नशा तस्कर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक तस्कर द्वारा मौके पर एक फायर किया गया। जिसके जवाब में पुलिस ने दो फायर किए। एक गोली नशा तस्कर के भाई की जांघ में घुसकर दूसरी तरफ से निकल गई, जबकि दूसरी टांग में फंस गई। जबकि इस दौरान एक कांस्टेबल के सिर में तेजधार हथियार से वार किया गया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर तीन लोगों को काबू कर लिया। जख्मी मुलाजिम के सिर में गंभीर चोटें आने के चलते उसे डीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया है। जबकि जख्मी युवक को दीप अस्पताल दाखिल कराया है। जख्मी मुलाजिम संदीप और जख्मी युवक रोहित हीरा है। हालाकि इस मामले में पुलिस व रोहित के परिवार द्वारा अलग अलग बयान दिए जा रहे हैं। अभी यह क्लियर ही नहीं हो पाया कि आखिर जिन्हें पुलिस नशा तस्कर कह रही है, उनके साथ घर के बाहर मुकाबला हुआ या घर के अंदर। फिलहाल थाना सदर की पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें कई अज्ञात लोग भी शामिल हैं। मौके पर पुलिस को एक अवैध पिस्तौल भी बरामद हुआ है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन्हें वीरवार सुबह सूचना मिली थी कि कुछ लोग महमूदपुरा में इकट्‌ठे हैं। वह नशा तस्करी करने की फिराक में है। जिसके बाद रेड की। रेड के दौरान तस्करों ने फायरिंग कर दी।

जख्मी के भाई को पकड़ने आई थी पुलिस
वहीं जख्मी रोहित की पत्नी सुखप्रीत ने कहा कि रोहित प्राइवेट जॉब करता है। वीरवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सिविल वर्दी में कुछ लोग आए। उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया। उसकी सास को लगा शायद कोई चोर आ गए हैं तो उन्होंने गेट नहीं खोला। उक्त युवक बोले कि मुनीष को लेने आए हैं। इतने में मुलाजिम पड़ोसी की दीवार फांदकर अंदर घुस गए। उन्होंने सास को धक्का मार कर जबरस्ती दरवाजा खोल दिया। रोहित की पत्नी ने कहा कि सिविल वर्दी में आए पुलिस कर्मचारियों के साथ उसके परिवार की हाथापाई हुई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने दो गोलियां चलाई। एक गोली रोहित की टांग में आरपार हुई, जबकि दूसरी टांग में फंस गई। जिसके बाद मुलाजिम रोहित के छोटे भाई मनीष को पीटने लगे। सुखप्रीत का आरोप है कि पुलिस उनके मोबाइल भी छीनकर ले गई।

गली में खड़े थे नशा तस्करी
वहीं, डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशा तस्करी कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने रेड की तो 10-12 लोग घर के बाहर खड़े थे। उन्होंने पुलिस को देखते ही पहले फायरिंग की और फिर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। फोर्स द्वारा बचाव करते हुए फायरिंग की गई है। हालाकि उक्त हमलावरों से एक अवैध वेपन बरामद हुआ है। जिससे पता चलता है कि वह कुख्यात अपराधी है।

Leave a Comment