एक वालपेपर दुकान पर हुए झगड़े दौरान एक गुट द्वारा चलाई गई गोली 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक युवक जख्मी

 

गोली 30 वर्षीय रविंदर पुत्र अमरजीत वासी लालडू के पैर की एड़ी में लगी सिविल अस्पताल मेंभर्ती

 

लालडू  20 Dec : धर्मगढ़ रोड पर स्थित एक वालपेपर दुकान पर हुए झगड़े दौरान एक गुट द्वारा चलाई गई गोली से एक युवक जख्मी हो गया। गोली 30 वर्षीय रविंदर पुत्र अमरजीत वासी लालडू के पैर की एड़ी में लगी जिसे डेराबस्सी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्ष के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है।

 

जानकारी मुताबिक मामला करीब छह बजे का है। यहां एक वालपेपर की दुकान है जहां कुछ युवक बैठे हुए थे। इस बीच वहां कुछ युवकों ने मारपीट की जिस दौरान किसी ने फायर कर दिया। गोली रविंदर के दाएं पैर में लगी। उसे जख्मी हालत में साथियों ने शाम सात बजे अस्पताल पहुंचाया। रविंदर को अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है जहां पुलिस फोर्स भी तैनात है।

 

इस मामले में डेराबस्सी डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ ने इतना ही बताया कि पुरानी रंजिश व पैसों के लेनदेन को लेकर लॉडी एंड पार्टी और विशाल एंड पार्टी के बीच धर्मगढ़ रोड पर झगड़ा हुआ जिसके बाद किसी ने फायर कर दिया। दोनों गुटों में क्रिमिनल रिकार्ड के सदस्य हैं। दोनों पक्षों के कुछ सदस्य हिरासत में लेकर पुलिस ने पड़ताल शुरु कर दी है।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी