watch-tv

बिल्डिंग इंस्पेक्टर सस्पेंड, चुनावी प्रोग्राम में हिस्सा लेना पड़ा है भारी, निगम कमिश्नर ने लिया एक्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चुनाव आयोग से की गई थी शिकायत, इसके बाद नगर निगम प्रशासन आ गया हरकत में

लुधियाना 31 मई। चुनावी सभा में हिस्सा लेने वाले नगर निगम के अधिकारी के खिलाफ बड़ा एक्शन हो गया। इस आरोप में निगम के जोन-बी के बिल्डिंग इंस्पेक्टर रणधीर सिंह राणा पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेने की हिदायत निगम कमिश्नर को दी।

चुनाव आयोग के आदेश को तत्काल काईवाई करते हुए निगम कमिश्नर संदीप रिशी ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह मामला 30 मई का है। लुधियाना में एक संगठन की तरफ से चुनावी समागम रखा गया था। समागम में कांग्रेस नेता व साबका विधानसभा स्पीकर राणा केपी भी पहुंचे हुए थे। उनकी तरफ से महासभा के कुछ गणमान्यों को सम्मानित किया गया था, जिनमें नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर रणधीर सिंह राणा की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

वायरल फोटो में वह समागम में भाग ले रहे थे और उन्हें कांग्रेस नेता सम्मानित कर रहे थे। बिल्डिंग इंस्पेक्टर राणा रणधीर सिंह की सियासी समागम में भाग लेने की फोटो सोशल मीडिया के बाद सीधा चुनाव आयोग के पास पहुंच गई। चुनाव आयोग की तरफ से जांच के लिए लुधियाना के एडीसी मेजर अमित सरीन को जांच के निर्देश दिए। जांच में पाया गया कि  बिल्डिंग इंस्पेक्टर सियासी समागम में भाग लेने गए थे। जांच सही पाए जाने पर शुक्रवार को निगम कमिश्नर संदीप रिशी ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर राणा को सस्पेंड कर दिया।

———

Leave a Comment