जीरकपुर 01 Nov : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओं ने जीरकपुर नगर परिषद से मांग की है कि नाभा-भबात रोड, दियालपुरा ग्राउंड, नाभा साहिब ग्राउंड, ढकोली क्षेत्र, बलटाणा क्षेत्र और गांव छत्त के खेल मैदानों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
बसपा नेताओं ने कहा कि इन सभी ग्राउंडों में न तो चारदीवारी है, ना ही रनिंग ट्रैक,ना ही क्रिकेट पिच, जिम, बाथरूम या पीने के पानी की व्यवस्था। कई जगह मैदान की जमीन कच्ची है, जिस पर बरसात के दिनों में पानी भर जाता है, जिससे बच्चों को खेलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि जीरकपुर शहर में आज तक किसी भी प्रकार का खेल स्टेडियम नहीं बना है, जिस कारण क्षेत्र के बच्चे पंचकूला, मोहाली और चंडीगढ़ जाकर खेलते हैं और वहीं का नाम रोशन करते हैं। जीरकपुर को खेलों में कभी प्राथमिकता नहीं दी गई। छोटे बच्चे गलियों और सड़कों पर खेलने को मजबूर हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
नेताओं ने मांग की कि नाभा-भबात रोड़ स्थित खेल मैदान को विकसित करते हुए वहां स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रनिंग ट्रैक, क्रिकेट पिच, जिम, बाथरूम और पीने के पानी की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं ताकि बच्चों को बेहतर खेल माहौल मिल सके और उनका सर्वांगीण विकास हो।
इस अवसर पर बसपा के वरिष्ठ नेता राज कुमार भुड्डा, जीरकपुर शहर अध्यक्ष राम कुमार नफरा, मोहाली यूथ बसपा नेता जसविंदर सिंह, जीरकपुर के भूपिंदर सिंह और छोटे लाल उपस्थित रहे।





