पंजाब/यूटर्न/13 जुलाई: पाकिस्तान अपनी नापाक करतूतों से बाज नही आ रहा,हर रोज वह नशा व हथियार स्पलाई कर पंजाब की जवानी की बर्बाद करने पर तुला है। इसी क्रम में गुरदासपुर जिले में बीएसएफ की टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली। जब सर्च अभियान के दौरान खेतों से बीएसएफ की ओर से पुलिस के सहयोग से हेरोइन के 2 पैकेट बरामद हुए। बीएसएफ ने यह पैकेट पुलिस थाना डेरा बाबा नानक के तहत आते गांव रत्तड़-छत्तड़ में बीएसएफ की 113 बीओपी आबाद के इलाके से सर्च अभियान के दौरान बरामद किए गए। थाना डेरा बाबा नानक के प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान चलाया गया था। इसी बीच किसान वासुदेव निवासी धर्मकोट रंधावा के गांव रत्तड़-छत्तड़ स्थित खेतों से 2 पैकेट हेरोइन बरामद की गई है। बरामद पैकेटों का वजन 2 किलो 300 ग्राम आंका गया है। पैकेट को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। गौरतलब है कि पाक-भारत सीमा पर ड्रोन की गतिविधियां होती रहती है। हालांकि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान इनके मनसूबो को फेल किए जाते है।
————–
