पाक की तरफ से देर रात को ड्रोन के जरिए भेजी गई नशे की खेप, बीएसएफ ने की करोड़ों की हेरोइन बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फाजिल्का 9 मई। फाजिल्का के सरहदी इलाके में पाकिस्तानी तस्करों द्वारा एक बार बुधवार देर रात ड्रोन को भारतीय सीमा में भेजा गया। हालांकि जैसे ही इसकी भनक सरहद पर तैनात बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स के सतर्क जवानों को लगी। उन्होंने तुरंत ही उस पर फायर कर ड्रोन को मार गिराने की कोशिश की और 01 पैकेट हीरोइन की खेप को जब्त करने में कामयाबी हासिल की। सुरक्षा जांच के बाद जब उस पैकेट को खोला तो उसमे संदिग्थ रूप से हेरोइन निकली। जिसका कुल वजन लगभग 550 ग्राम है। उसके बाद श्री अरुण कुमार वर्मा, कमांडेंट 66 बटालियन की देखरेख में बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने इंटरनेशनल बॉर्डर के समीप गांववर्ती इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन किया। बीएसएफ और पंजाब पुलिस की आगे की जांच जारी है ।

मौज़म बेस इलाके में ड्रोन की बरामदगी

66 बटालियन बीएसएफ अपने इलाके में लगातार असामजिक तत्वों जो की निजी स्वार्थ की खातिर नशा बेच कर युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं, के खिलाफ गहन मुहीम चलाई हुई है। इसी कड़ी में दिंनाक 07/08 मई 2024 की रात को मौज़म बेस इलाके में ड्रोन की बरामदगी की तथा आज दिनांक 09 मई 2024 को फिर इसी क्रम में लगभग 550 ग्राम हीरोइन की बरामदगी की।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना