watch-tv

दरिंदगी : गुरूग्राम में टैंपो ड्राइवर को पीट पीटकर हाथ-पैर तोड़े, शव नाले में फेंका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भड़के परिजनों ने सोहना सिटी थाने पर किया रोष प्रदर्शन, आरोपियों को फौरन पकड़ने की चेतावनी

गुरुग्राम 6 अगस्त। यहां सोहना थाना सिटी के इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी उसका शव मंगलम यूनिवर्सिटी के पीछे नाले में फेंककर भाग गए। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह उसका शव मिलने के बाद दहशत का माहौल बन गया। लाश को गौर से देखने पर पता चला कि युवक के हाथ और पैर तक तोड़ दिए गए थे। उसकी हत्या का पता लगते ही परिजन और ग्रामीण भड़क गए। वे सोहना सिटी थाने में पहुंचे और पुलिस को चेतावनी दी कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने हत्या के मामले में युवकों पर शक जताया।

मरने वाला युवक 29 साल का कुलदीप गांव रायसीना का रहने वाला था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह खुद टैंपो चलाकर परिवार को पाल रहा था। उसके चाचा ने बताया कि कुलदीप का खुद का टैंपो था। वह गांव की छात्राओं को सरकारी स्कूल ले जाता और लाता था। सोमवार को छात्राओं को स्कूल लेकर गया, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। जब दो बजे छात्रों ने घर पर खबर दी कि टैंपो खड़ा है, लेकिन कुलदीप उसमें नहीं था। परिजनों ने फौरन सोहना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने कुलदीप की तलाश शुरू की तो मंगलवार की सुबह केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के पीछे नाले में कुलदीप का शव मिला। परिजनों के मुताबिक किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन दो दिन पहले एक सेंट्रो गाड़ी में कुछ युवक कुलदीप की तलाश कर रहे थे। एसीपी अभिलक्ष जोशी के अनुसार इस मामले में जांच कर रही पुलिस टीम आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। ताकि कुलदीप को तलाशने वाले लोगों का कोई सुराग मिल सके।

————

 

Leave a Comment