डेराबस्सी 13 Jan : आशियाना रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, डेराबस्सी के चुनाव निर्वाचन अधिकारी डॉ अमनदीप छतवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इसमें 33 मतों से जीते बृजेश पांडेय को दो साल के लिए प्रधान चुना गया। जानकारी देते हुए सर्बजीत कौर, राकेश सिंगला व बृजेश मौदगिल ने बताया कि एसोसिशन में हर घर प्रति सदस्य के तौर पर कुल 91 परिवार बतौर वोटर्स हैं। इनमें से 89 वोटर्स ने हिस्सा लिया। इसमें बृजेश पांडेय को 60 वोट मिले जबकि मनजीत कौर चढ्डा को 27 वोट मिले। दो वोट खारिज किए गए। निवनियुक्त प्रधान बृजेश पांडेय ने वोटर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि सबसे पहले आशियाना कालोनी को गेटड सोसाइटी में तबदील किया जाएगा। इसके लिए कालोनी की चारदीवारी के साथ हर प्रवेश पर गेट लगाया जाएगा। मैनेजमेंट का विस्तार कर जल्द ही पांचों गलियों में से हर गली से एक नुमाइंदे को कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा। इस मौके प्रशांत कोहली, संदीप सिंगला, राजेश देवकरण, मनोज शर्मा, तेजिंदर कोहली, अजीत चौधरी, पंडित हरिओम भी हाजिर थे।
फोटो सहित : एसोसिशन का चुनाव जीते बृजेश अपने समर्थकों के साथ।