watch-tv

जगरांव : पंचायत चुनाव की रंजिश में गांव गोरसियां ​​खान मुहम्मद में चले ईंट-पत्थर, कई लोग जख्मी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सरपंच और हारे उम्मीदवार ने एक-दूसरे पर लगाए हमले के आरोप

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 3 नवंबर। सरपंच चुनाव निपटे काफी दिन हो गए, लेकिन चुनावी-रंजिश में खूनी संघर्ष अब तक हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिधवां बेट के नजदीकी गांव गोरसियां ​​खान मुहम्मद में सामने आया।

गांव के नव-नियुक्त सरपंच जगदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव में पहली बार सरपंच का चुनाव लड़ा है और जीत भी गए। उनके मुकाबले में अमनदीप सिंह विक्की नाम का व्यक्ति खड़ा हुआ था, जो 14 वोटों से हार गया। उनका आरोप है कि हारे पक्ष के लोगों ने पहले भी कई बार मारपीट की कोशिश की, लेकिन हर बार बचाव हो गया

जगदेव सिंह के मुताबिक दिवाली की रात उनके कई रिश्तेदार भी घर आए थे, सभी जश्न मना रहे थे। अचानक अमनदीप सिंह ने अपने घर में बुलाए बाहरी लोगों के साथ ईंटें बरसानी शुरू कर दीं। हमारे परिवार के सदस्य जान बचाने को कमरों में छिप गए। हमलावर लगातार दो घंटे तक ईंट-पत्थर चलाते रहे। जिससे एक महिला और तीन-चार अन्य लोग घायल हो गये और आर्थिक नुकसान भी काफी हुआ। पुलिस के आने के बाद कुछ शांति हुई। घायल परिवार के सदस्यों को अस्पताल लेकर गए।

दूसरी ओर अमनदीप विक्की ने बताया कि सरपंच जगदेव सिंह के परिवार ने हमारे घर की तरफ आतिशबाजी चलाई। जिसके कारण झगड़ा हुआ है, जिसमें हमारे परिवार के सदस्य भी घायल हुए। वहीं इस संबंध में थाना सिद्दवां बेट के प्रभारी जसवीर सिंह ने कहा कि घायलों के बयान लिए जा रहे हैं और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

———-

Leave a Comment