हरसिमरत बठिंडा और रणजीत ढिल्लों लुधियाना,
केपी जालंधर, उधर चंडीगढ़ में बुटेरला कैंडिडेट
लुधियाना 22 अप्रैल। पंजाब की सियासत में सोमवार को हलचल तेज हो गई। शिरोमणि अकाली दल-बादल ने सोमवार को लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। जिसमें पंजाब की 5 सीटों के अलावा चंडीगढ़ से भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया।
आखिरकार शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने यह सस्पेंस भी खत्म कर दिया कि उनके परिवार ने अपने लिए कौन सी सीट चुननी है। इसी लिस्ट में ऐलान कर दिया गया कि बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल उम्मीदवार होंगी। जबकि दूसरी चर्चित सीट जालंधर के लिए सोमवार को ही शिअद में आए मोहिंदर सिंह केपी को कैंडिडेट बना दिया। जबकि हॉट सीट बनती जा रही लुधियाना सीट से रणजीत सिंह ढिल्लों को उम्मीदवार बनाकर पार्टी में संतुलन बनाने का मैसेज भी दिया।
इसके अलावा होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल पर सियासी-दांव खेला है। वहीं, पहले बादल परिवार के खाते में रही फिरोजपुर सीट से नरदेव सिंह यानि बॉबी मान को प्रत्याशी बनाया है। जबकि चंडीगढ़ सीट पर हरदीप सिंह बुटेरला को उतारा गया है। वह संगठनात्मक स्तर पर चंडीगढ़ में पार्टी के मुख्य नेता के तौर पर पहचान रखते हैं। यहां काबिलेजिक्र है कि शिअद 13 में से 12 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान कर चुकी है। अब सिर्फ एक सीट पर खडूर साहिब से कैंडिडेट्स का ऐलान होना बाकी है। इसके पहले बैसाखी के दिन शिअद ने सात सीटों फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, संगरूर और पटियाला सीट के उम्मीदवारों का ऐलान किया था।
शिअद मुखिया सुखबीर बादल–लो, आ गए
हमारे और उम्मीदवार मैदान में…..
फोटो कैप्शन क्रमवार : हरसिमरत कौर बादल, मोहिंदर सिंह केपी, रणजीत सिंह ढिल्लों, सोहन सिंह ठंडल, नरदेव सिंह, हरदीप सिंह मान और हरदीप सिंह बुटरेला