watch-tv

ब्रह्माकुमारी संस्था ने मनाया रक्षा बंधन पर्व

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सैनिकों से लेकर हर वर्ग के लोग हुए शामिल

लुधियाना 19 अगस्त। महानगर के झांडे इलाके स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रिट्रीट सेंटर विश्व शांति सदन में रक्षाबंधन आध्यात्मिक वैभव के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह सिखाना था कि हम स्वयं को प्रेम, सम्मान, पवित्रता के बंधन में बंधकर क्रोध, दुःख और नफरत से कैसे मुक्त हो सकते हैं।

इस कार्यक्रम में कई प्रख्यात हस्तियों ने शिरकत की। रक्षा बंधन मनाने के लिए पूर्व विधायक दर्शन सिंह शिवालिक, पूर्व मेयर हरचरण सिंह गोहलवाडिया, सीए दास खन्ना, सैन्य कमांडिंग ऑफिसर और कई डॉक्टर उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। लुधियाना की सब जोन एवं सेंटर प्रभारी बीके सरस्वती दीदीजी ने सभी को राखी बांधी।

बीके सरस्वती दीदी ने कहा कि भारत में मनाए जाने वाले त्यौहार हमें हमेशा उत्साह में रहने की सीख देते हैं। रक्षा बंधन के त्यौहार पर तिलक लगाना हमारी आत्मिक स्थिति की याद दिलाता है। हम सभी आत्माएं हैं और हाथों पर राखी बांधने का मतलब यह प्रतिज्ञा करना है कि हमारे मन में सभी के लिए केवल अच्छे विचार हैं। मन, वचन और कर्म से सदैव शुद्ध विचार रखें और एक-दूसरे के साथ भाई-बहन का स्नेहपूर्ण व्यवहार करें।

उन्होंने कहा कि मुंह मीठा करने का अर्थ यह है कि हम अपने व्यवहार में भी मधुर बने रहें। दीदी जी ने सभी मेहमानो को आभार व्यक्त करने के साथ दिव्य आशीर्वाद दिया। प्रभु प्रसाद देने के साथ समारोह समाप्त हुआ।

Leave a Comment