watch-tv

NPC बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में देशभर से लड़के-लड़कियों ने दिखाया टैलेंट, कई विदेशी बॉडीबिल्डरस हुए शामिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

लुधियाना 21 मई। लुधियाना में राष्ट्रीय स्तर की एनपीसी ग्रेंड प्रीक्स नॉर्थ इंडिया 2024 बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन जीएनआई कॉलेज में किया गया। जिसमें देशभर से लड़कें और लड़कियों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप का आयोजन एनपीसी के प्रेजिडेंट ओम प्रकाश, लक्की सिंह आस्ट्रेलिया और लुधियाना से पंकज कपूर की ओर से करवाया गया। प्रतियोगिता को मैन बॉडी बिल्डिंग, क्लासिक बॉडी बिल्डिंग, मैन फिजिक्स, वूमैन फिजिक्स व वूमैन फिटनैस भागों में बांटा गया। इस दौरान गेस्ट के रूप में मशहूर बॉडीबिल्डर और बॉलीवुड एक्टर वीरेंद्र घुम्मन समेत कई विदेशी बॉडीबिल्डरस  जैसी हस्तियां भी पहुंचीं। वहीं संग्राम चौगले, वरिंदर सिंह घुम्मन, इंडियन रॉक, माइक हुलुसी, गेविन, रोहित शेट्टी, वेरोनिका खोसला, रोसीमए मौजूद थी। इस दौरान आस्ट्रेलिया, दिल्ली, मुंबई व पूणे से बॉडीबिल्डर भी पहुंचे। इस चैंपियनशिप में मैन बॉडीबिल्डिंग में जूनियर लाइटवेट में अमरीक सिंह, ओपन हेवीवेट में रिषीकांता चंदन, फिजिक ओपन क्लास-बी में रुबम शर्मा, फिजिक जूनियर-ए में ऐशदीप सिंह, ओपन क्लास-ए में अनूज तैयागी विजेता रहे। वहीं महिलाओं में बिकनी ओपन में मनदीप कौर, दिव्य शाह, फिजिक ओपन में कल्पना रावत और वेल्नेस ओपन में जीबा हुसैन और पूजा भल्ला विजेता रही। इस राष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में देशभर से युवाओ ने भाग लिया और अपना टैलेंट पेश किया।। जबकि इस चैंपियनशिप में कई नेशनल व इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर भी पहुंचे। प्रतियोगिता में विजेता बॉडी बिल्डिरों को गणमान्य ने  पुरस्कार, मैडल, ट्राफियां व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया।। इस दौरान वरिंदर घुम्मन ने कहा कि सरकारों को खेलों को बढ़ावा देना चाहिए। जिससे युवा प्रेरित होकर नशे की दलदल से दूर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब की लगातार बदनामी हो रही है, लेकिन पंजाब में युवा नशे की गिरफ्त में भी फंस रहे हैं। जिससे युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना जरूरी है। जिसके लिए सरकार को विशेष भूमिका निभानी चाहिए।

Leave a Comment