डेराबस्सी 15 Feb : यूएसए पहुंचे डेराबस्सी के गांव जड़ौत के 22 वर्षीय प्रदीप के बाद इसी के नजदीक गांव जौला खुर्द से भी दो लोगों को डिपोर्ट कर दिया गया है। दोनों पति पत्नी हैं जिनका डेढ़ साल पहले ही विवाह हुआ था। 8 महीने से विभिन्न मुल्कों से भटकते हुए अवैध रुप से अमेरिका घुसने के बाद इन्हें अमेरिका की पुलिस ने पकड़ा लिया। दोनों पति–पत्नी को वापस इंडिया भी डिपोर्ट कर दिया गया है। बेटे के पिता जसविंदर सिंह पंजाब पुलिस में बतौर एएसआई थाना एयरोसिटी में तैनात हैं। माता पिता बेटे–बहू को लेने अमृतसर एयरपोर्ट गए हुए हैं।
लालडू से पांच किमी दूर गांव जौला खुर्द में जसविंदर सिंह के परिवार में दो बेटे हैं। बड़े बेटे गुरप्रीत सिंह का करीब डेढ़ साल पहले अमनप्रीत कौर वासी शहजादपुर, हरियाणा के साथ विवाह किया था। गांव में एक दो मंजिला पक्का घर है जिसपर ताला लगा था। दोनों को एक साथ करीब आठ महीने पहले अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। वैध वीजा न मिलने पर डंकी के कारण वे कई विभिन्न मुल्कों से होते हुए अमेरिका में घुसने के लिए बॉर्डर पार करने में सफल हुए। परिवार ने एक बेहतर खुशहाल जिंदगी जीने की लालसा में उन्हें विदेश भेजा परंतु दोनों के डिपोर्ट हाेने से उनकी उम्मीदें टूट गई हैं।