बॉर्डर-2 का टीजर स्वतंत्रता दिवस पर होगा रिलीज, दिलजीत दोसांझ भी आएंगे नजर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 10 अगस्त। बॉलीवुड में भारी विरोध के बाद दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला टीजर बनकर तैयार हो गया है। खास बात है कि इस टीजर को सेंसर बोर्ड (CBFC) ने U/A सर्टिफिकेट देते हुए अनुमति भी दे दी है। 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ के इस सीक्वल का पहला टीजर 15 अगस्त को आने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म का पहला टीजर 1 मिनट 10 सेकेंड लंबा होगा। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स ने तय किया है कि टीजर को 15 अगस्त के दिन ही रिलीज किया जाएगा, ताकि फिल्म के देशभक्ति वाले जोश और भारत–पाकिस्तान के बैकग्राउंड को सही समय पर दर्शकों तक पहुंचाया जा सके। यह टीजर रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वार 2’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। साथ ही देशभर के मल्टीप्लेक्स में इसे बाकी फिल्मों के साथ भी जोड़ा जाएगा। टीजर में फिल्म की रिलीज डेट अगले साल 26 जनवरी से पहले शुक्रवार 23 जनवरी 2026 की रखी गई है।

जानें क्या कुछ है इस टीजर में

सूत्रों के अनुसार, बॉर्डर 2 एक देशभक्ति फिल्म है। 15 अगस्त से बेहतर टीजर लॉन्च का दिन हो ही नहीं सकता। इस एक मिनट के वीडियो में फिल्म की कहानी, भारत-पाक एंगल और मेजर कुलदीप सिंह के किरदार की झलक मिलेगी। फिल्म की टीम ने सनी देओल के साथ एक अलग ऐलान वीडियो भी शूट किया है, जिसमें भारत–पाक तनाव और फिल्म के जज्बे को दिखाया जाएगा।

Leave a Comment