watch-tv

थप्पड पडने पर बालीवुड की चुप्पी,भडकी कंगना पहले विवादित पोस्ट किया,फिर किया डिलीट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न /7 जून: थप्पड कांड से मशहूर हुई कंगना रनौत को जब से एयरपोर्ट पर थप्पड़ पड़ा है, वो आग बबूला हो रखी हैं। एक्ट्रेस ने पहले खुद पर हमला करने वाली महिला पर भड़ास निकाली और उसे खालिस्तानी बुला दिया। इसके बाद कंगना ने पोस्ट शेयर कर पंजाब पर भी सवाल उठाए। इसके बाद भी जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साध दिया। दरअसल, अब कंगना ने थप्पड़ खाने के बाद बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी से एक पोस्ट शेयर किया। इसमें कंगना ने शिकायत करते हुए कहा कि कल एयरपोर्ट पर मेरे ऊपर जो अटैक हुआ, उस पर फिल्म इंडस्ट्री के लोग या तो जश्न मना रहे हैं या फिर मुंह सील कर बैठे हैं। कंगना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कहा कि याद रखना अगर कल को आप पर या आपके बच्चों पर राह चलते सडक़ पर, दुनिया के किसी भी कोने पर अटैक होता है, इजरायली या फिलिस्तानी उन पर हमला करते हैं क्योंकि आप राफा या इजरायली होस्टेज के लिए खड़े थे, तब तुम देखना कि तुमहारे फ्री स्पीच के अधिकार के लिए मैं कैसे लडूंगी।’
कंगना ने पोस्ट किया डिलीट
कंगना ने आगे ये भी कहा कि ‘अगर किसी दिन तुमहें लगे कि मैं क्यों हूं, मैं कहां हूं, तो याद रखना तुम मैं नहीं हूं।’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट से साफ है कि बॉलीवुड की इस चुप्पी से वो निराश हैं। कोई भी उनके सपोर्ट में नहीं उतरा या किसी ने भी एक्ट्रेस का हाल पूछने की कोशिश नहीं की, तो वो दुखी हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने खुलेआम इस मामले पर सवाल उठाने के बाद कुछ ही देर में अपना ये पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया? अभी इसका जवाब तो नहीं मिल पाया है।
कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री को दी चेतावनी
ये बात अलग है कि इसके बाद भी कंगना ने एक और पोस्ट शेयर किया है। इस बार एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा किसकी तरफ है, ये पोस्ट देखकर ही समझ आ जाएगा। कंगना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा है कि सारी नजरें राफा गैंग पर हैं। ये उनके या उनके बच्चों के साथ भी हो सकता है। जब तुम दूसरों पर हुए टेरर अटैक का जश्न मनाते हो तो उस दिन के लिए भी तैयार रहना, जब ये तुमहारे साथ होगा।
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कॉन्स्टेबल से संजय राउत की हमदर्दी
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ जडऩे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ा था। इस मामले में जवान को सस्पेंड कर दिया गया। शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महिला जवान के साथ हमदर्दी दिखाई है। कंगना रनौत को कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर शिवसेना नेता संजय राउत ने मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसी को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए, लेकिन एक जवान ने अपनी मां के लिए कानून हाथ में लिया है, उसकी मां भारत माता भी है और जो किसान आंदोलन में बैठे थे, भारत माता के पुत्र थे। अगर किसी ने भारत माता का अपमान किया है और किसी को गुस्सा आया तो मुझे लगता है उस बारे में सोचना चाहिए।
कंगना रनौत से भी हमदर्दी है: संजय राउत
संजय राउत ने महिला कांस्टेबल के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ भी हमदर्दी दिखाई। उन्होंने कहा कि मुझे कंगना रनौत के बारे में हमदर्दी है। वह सांसद हैं। इस प्रकार से सांसद पर हाथ नहीं उठाना चाहिए, लेकिन किसानों का समान देश में होना चाहिए। अभी भी किसानों के बच्चों में कितना गुस्सा है, यह समझना चाहिए। कंगना ने मुंबई को पाकिस्तान कहा था तो ये उनका गुस्सा था। गुस्सा आने का अधिकार सिर्फ आपको नहीं, हमको भी है।
जानें महिला कॉन्स्टेबल ने क्यों मारा था
उन्होंने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर मोदी कहते हैं कि देश में कानून का राज है तो कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कंगना को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। सीआईएसएफ की कॉन्स्टेबल ने कहा कि उन्होंने कंगना को इसलिए थप्पड़ मारा, क्योंकि एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन के खिलाफ बयान दिया था, जिसमें उनकी मां भी बैठी थीं।
अगर थप्पड़ जड़ा है, तो कहां है वीडियो? भाई ने उठाया सवाल
इस टाइम हर जगह कंगना रनौत को लेकर चर्चा हो रही है। खबरों का बाजार भी एक्ट्रेस के संग हुए थप्पड़ कांड को लेकर भरा पड़ा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इस बारे में चर्चा करते नहीं थक रहे हैं। ऐसे में अब किसान नेता शेर सिंह माहीवाल जो खुद को महिला सीआईएसएफ जवान का भाई बता रहे हैं, उन्होंने इस थप्पड़ कांड पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जी हां, शेर सिंह ने कंगना के थप्पड़ कांड पर चुप्पी तोड़ते हुई कई बातें कही हैं।
थप्पड़ कांड पर बोले शेर सिंह माहीवाल
हाल ही में मीडिया संग बातचीत में किसान नेता शेर सिंह माहीवाल ने इस थप्पड़ कांड पर बात की है। इस दौरान जब उनसे कंगना को थप्पड़ मारे जाने को लेकर सवाल किया गया, तो शेर सिंह ने कहा कि कंगना रनौत को महिला जवान ने थप्पड़ मारा है, हर कोई यही कह रहा है। अगर ऐसा हुआ है, तो उसका वीडियो कहां है? हां बस तल्खीभरी बयानबाजी हो रही है, लेकिन कंगना को थप्पड़ मारने वाला वीडियो कहां है? साथ ही इसकी जांच भी होनी चाहिए कि ये सब कहां से शुरू हुआ। ऐसा तो नहीं है कि वो पहली बार भर्ती हुई हैं और वो नहीं जानती। शेर ने आगे कहा कि अभी तक हमारी अपनी बहन और उसके घरवाले से कोई बात नहीं हुआ है। मीडिया के जरिए हमें से सब पता लगा है।
किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए
शेर ने कहा कि हम सभी को यही कहना चाहते हैं कि जो भी बोले मर्यादा में बोले। किसी पर तंज नहीं कसना चाहिए और गलत नहीं कहना चाहिए, जो अपनी लड़ाई है वो संविधान के अंदर रहकर लडऩी चाहिए, जैसे हम लड़ रहे हैं। इसलिए किसी को गलत नहीं बोलना चाहिए और किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए। ज्ञात रहे कि कुलविंदर कौर सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली है,उसके दो बच्चे है,उसका पति भी सेना में ही तैनात है।
—————-

Leave a Comment