watch-tv

बालीवुड स्टार से सांसद बनी कंगना रनौत का एयरपोर्ट पर अफसर महिला ने थप्पड से किया स्वागत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मंडी हलके से सांसद चुनी गई बालीवुड स्टार कंगना रनौत का आज एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला कांसटेबल थप्पड से स्वागत किया। महिला अधिकारी कंगना के किसानों पर दिये गये ब्यान से दुखी थी,जैसे ही आज कंगनी दिल्ली जाने के लिये एयरपोर्ट पर पहुंची वहां पर तौनात महिला ने गुस्से में आकर उसे थप्पड रसीद कर दिया,जिससे कंना झल्ला उठी। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर यह शॉकिंग न्यूज सामने आई है। लोकसभा चुनाव 2024 में एक्ट्रेस की जीत के बाद ही उनका एक बड़ा पंगा हो गया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी हुई है। हैरानी की बात तो ये है कि उनको सरेआम थप्पड़ जडऩे वाली कोई और नहीं बल्कि सीआईएसएफ की महिला जवान थीं। इस महिला अफसर का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए सखत एक्शन लेने की मांग की हैं।
क्यों मारा कंगना रनौत को थप्पड़?
कंगना रनौत के राजनीतिक सलाहकार की मानें तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारा। उन्होंने मांग की है कि सीआईएसएफ गार्ड को हटाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए। दावा है कि सीआईएसएफ गार्ड कंगना रनौत के किसान आंदोलन के खिलाफ बात करने को लेकर नाराज थी।
हिरासत में ली गई कांस्टेबल कुलविंदर
दिल्ली पहुंचने के बाद कंगना ने सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और दूसरे सीनीयर अफसरों से मुलाकात की और उन्हें मामले की जानकारी दी। जिसके बाद कांस्टेबल कुलविंदर को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के लिए सीआईएसएफ कमांडेंट दफतर ले जाया गया है।
संसद के लिए दिल्ली रवाना हुई थीं कंगना
आपको बता दें कि मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत आज दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट से थप्पड़ मारने की खबर आई है। कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वो संसद जा रही हैं। कंगना ने अपनी तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
बीजेपी से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनीं कंगना
कंगना रनौत पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने मंडी से मैदान में उतरीं। बीजेपी ने एक्ट्रेस को उनके ही होम टाउन हिमाचल की मंडी सीट से अपना कैंडिडेट बनाया था। टिकट मिलते ही कंगना ने यहां धुंआधार प्रचार किया और 74,755 वोटों से जीतकर अपनी राजनीतिक पारी की दमदार शुरुआत की।
विवादों से पुराना नाता रहा कंगना का
ऐसा नही कि कंगना ने सिरफ किसानों के लिये आपत्तिजनक शब्द बोले हो,असल में अपनी बदजुबानी के लिये विवादों से उसका पुराना नाता रहा है। सबसे पहले उसने बालीवुड स्टार रितिक रौशन के खिलाफ खूब भडास निकाली,उसके बाद इसने बालीवुड खान सुपर स्टारों के खिलाफ ब्यानबाजी कि यह लोग बाहरी राज्यों से आये एक्टरों को बर्दाशत नही करते,उसके बाद इसने धरनों पर बैठे किसानों को आतंकवादी कहा,यही पर वह नही रूकी उसने तो यहां तक बोल दिया 2014 में हिन्दुस्तान को आजादी मिली व पहला प्रधानमंत्री सुभाष चंदर बोस को बता दिया था।
—————–

Leave a Comment