watch-tv

बॉयलर फर्म मालिक टीआर मिश्रा पर FIR, प्रवासियों के नाम पर जाली बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट बना लेता था रिश्वत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 29 अगस्त। लुधियाना के नामी बॉयलर फर्म के मालिक टीआर मिश्रा द्वारा प्रवासियों के नाम से बॉयलर अटेंडेंट के सर्टिफिकेट बनाए जा रहे थे। जिसके बाद सर्टिफिकेट कारोबारियों को किराए पर देकर रिश्वत ली जाती थी। इस मामले में एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को शिकायत की गई। दो साल की लंबी जांच के बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। थाना मोती नगर की पुलिस ने सुगंध विहार के हरमिंदर सिंह की शिकायत पर मोती नगर के तुलसी राम मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी तुलसी राम मिश्रा (टीआर मिश्रा) की मिश्रा बॉयलर नाम से फर्म है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि उसकी डेहलों चौक में प्लास्टिक मोल्डिंग की फैक्ट्री है। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी टीआर मिश्रा खुद को इंडस्ट्री बोर्ड का प्रधान बताता है और उसकी बॉयलर्स के बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ऑफिस जालंधर में अच्छी जान पहचान है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि टीआर मिश्रा की और से अपनी जान पहचान गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए अपने गांव के प्रवासी लोगों के नाम पर जाली बॉयलर अटेंडेंट का सर्टिफिकेट तैयार करके अलग अलग इंडस्ट्री मालिक को दिए जा रहे हैं। जिसकी एवज में इंडस्ट्री मालिकों से हर महीने मोटी रकम रिश्वत के तौर पर ली जा रही है।

दो साल पहले की थी शिकायत, नहीं हुआ एक्शन
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए कि उसकी और से पांच अगस्त 2022 को पहले भी इस संबंधी शिकायत की गई थी। जबकि साथ में 50 लोगों के सर्टिफिकेट की कॉपियां भी दी गई थी। यह सभी सर्टीफिकेट भी टीआर मिश्रा द्वारा अपने रिहायशी मकान के पते पर बनवा रखे थे। इस संबंधी डायरेक्टर ऑफ बॉयलर्स पंजाब की तरफ से खुद पत्र भेजकर बताया गया था कि यह सभी सर्टिफिकेट एक ही पते के हैं। लेकिन बोर्ड के अधिकारियों से सेटिंग होने के चलते विभाग द्वारा एक्शन नहीं लिया गया था। न ही टीआर मिश्रा पर कोई कार्रवाई हुई थी।

Leave a Comment