watch-tv

स्टील व फर्नेस की चार बड़ी फर्मों पर हुई रेड, बोग्स बिलिंग के बड़े प्लेयर लगे हाथ, रोजाना कर रहे थे 2 हजार टन माल का हेरफेर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सेंटर जीएसटी की बोग्स बिलिंग को लेकर मंडी गोबिंदगढ़ व खन्ना में रेड
लुधियाना 10 फरवरी। सेंटर जीएसटी विभाग की और से मंडी गोबिंदगढ़ और खन्ना में स्टील व फर्नेस की चार बड़ी फर्मों पर रेड की है। बताया जा रहा है कि इन फर्मों द्वारा बड़े लेवल पर बोग्स बिलिंग की जा रही थी। टैक्स चोरी की इस सूचना के बाद विभाग द्वारा रेड की गई है। बताया जा रहा है कि इन फर्मों में एक खन्ना व 3 मंडी गोबिंदगढ़ में मौजूद है। जिसमें अंकुर ट्रेडर्ज, वर्धमान इस्पात आदर्श ग्रुप, एसजी स्टील खन्ना और श्रीराम स्टील फर्में शामिल है। जहां पर सोमवार सुबह विभाग द्वारा रेड की गई। इस दौरान फर्मों का रिकॉर्ड चैक किया गया। वहीं फर्मों के साथ डील करने वाली कंपनियों को लेकर भी जांच की गई। जीएसटी विभाग द्वारा कई दस्तावेज कब्जे में भी लिए गए हैं। हालांकि इस रेड के बाद कारोबारियों में अफरा तफरी मची रही। जिसके चलते पूरा दिन मंडी गोबिंदगढ़ और खन्ना में हलचल रही। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जीएसटी विभाग बोग्स बिलिंग को लेकर सतर्क है। विभाग द्वारा आए दिन टैक्स चोरी के मामलों में लगातार पर्चे करवाए जा रहे हैं। इन बोग्स बिलिंग करने वाले कारोबारियों के तार लुधियाना से भी जुड़े हैं।

बोग्स बिलिंग का बड़ा प्लेयर हैं अंकुर स्टील
विभाग के मुताबिक जांच में संकेत मिले हैं कि मंडी गोबिंदगढ़ की अंकुर ट्रेडर्ज मिल बोग्स बिलिंग में बड़े प्लेयर है। अंकुर ट्रेडर्ज के मालिक अंकुर और गौरव है। बताया जा रहा है कि दोनों की और से रोजाना पासिंग के जरिए 2000 टन तक कच्चा माल मंगवाया जाता था। जिसके बाद उसे आगे सप्लाई कर दिया जाता था। जिसका लोकल जाली बिल लेकर उक्त माल को रोजाना बेचा जाता है। इसी तरह वह रोजाना करीब एक करोड़ रुपए का टैक्स चोरी कर रहे थे।

अंकुर ट्रेडर्ज से माल खरीदने वाली फर्मों पर भी रेड
जानकारी के अनुसार अंकुर ट्रेडर्ज के मालिक अंकुर और गौरव की और से जो बोग्स बिलिंग के जरिए माल मंगवाया जाता था। श्री राम स्टील भी अंकुर ट्रेडर्ज की ही फर्म है, जहां माल सप्लाई होता था। जिसके बाद यह अवैध माल वर्धमान इस्पात आदर्श ग्रुप और एसजी स्टील खन्ना को सप्लाई किया जाता था। जिसके चलते टीम द्वारा इन तीनों फर्मों पर भी रेड की गई है। वहीं चर्चा है कि सेंटर जीएसटी विभाग द्वारा अंकुर ट्रेडर्ज के साथ जुड़ी फर्मों का भी डाटा निकाला जा रहा है, जहां पर जल्द रेड हो सकती है।

अपने आका ढूंढने में लगे ठग
चर्चा है कि बोग्स बिलिंग करने वाले ठगों द्वारा जीएसटी डिपार्टमेंट में अपने अपने आका ढूंढे जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि पकड़े जाने पर इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। जिस कारण वह अपना बचाव करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं  फर्मों के मालिक दलालों के जरिए सेटिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। चर्चा है कि कइयों ने तो दलालों को सेटिंग के लिए पेमेंट भी दे दी, लेकिन फिर भी उनका हल नहीं हो सका।

लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे ठग
बोग्स बिलिंग में शामिल लोगों द्वारा जिनके पास कुर्सी मेज नहीं थे, वह अब लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे हैं। उनकी तरफ से अधिकारियों को ऐसी ऑफर दे रहे हैं कि सुनकर ही पैरों तले जमीन खिसक जाती है। यानि कि इन ठगों द्वारा बोग्स बिलिंग के जरिए इतना टैक्स चोरी किया है कि हर कोई सुनकर हैरान हो जाए।

Leave a Comment