रिश्ते का खून : दिवाली से एक दिन पहले पानीपत में मामा ने भांजे का किया कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शराब के नशे में हुई थी कहासुनी, आरोपी ने भांजे की गर्दन पर मारा चाकू

पानीपत, 19 अक्टूबर। यहां थाना मॉडल टाउन के राजनगर एरिया में किराए के मकान में रह रहे मामा ने भांजे आसिम (20) की गर्दन पर चाकू से वार करके हत्या कर दी। कत्ल करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया।

पड़ोसियों ने छत पर आसिम को लहूलुहान हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर हत्यारोपी मामा के खिलाफ मुकदमा दज कर लिया। जानकारी के मुताबिक बिहार के चंपारण मोतिहारी जिले की रहने वाली गुलनाज ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा बेटा आसिम अंसारी तीन साल से पानीपत में अपने मामा अशरफ अंसारी के साथ किराये के मकान में रह रहा था। दोनों एक ही कमरे में रहकर फ्रीज कवर सिलाई का काम करते थे। दोनों में आपस में छोटी-छोटी बात को लड़ाई होती थी।

कई बार परिवार वालों ने दोनों को समझाया था। शनिवार रात दोनों ने शराब पार्टी की। इसी बीच किसी बात पर फिर से कहासुनी हो गई, बात इतनी बढ़ी कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद आसिम कमरे से निकलकर छत पर चला गया। पीछे-पीछे अशरफ भी चाकू लेकर छत पर पहुंचा और उसकी गर्दन पर वार करने शुरू कर दिए। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

———–

Leave a Comment