भोपाल 24 May :सेवा भारती महानगर भोपाल द्वारा सेवा भारती के संस्थापक स्वर्गीय श्री विष्णु कुमार जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल सचिव सत्येन्द्र साहू ने बताया कि सेवा भारती के संस्थापक श्रद्धेय स्वर्गीय श्री विष्णु कुमार जी गुरुजी की पुण्यतिथि के अवसर पर होने वाला रक्तदान शिविर आंनद धाम नूतन कालेज के पास आयोजित किया जा रहा है जो महावीर मंडल क्षेत्र में आता है। रक्तदान शिविर में रक्तदान हेतु हम सभी की तैयारी चल रही है।सभी से आग्रह है कि अपनी कार्यक्षेत्र की संख्या के बराबर भी अगर हम रक्तदाताओं को एकत्रित करने में सफल रहे तो हमारा कार्यक्रम सफल रहेगा।हम सभी सेवा के क्षेत्र से जुड़े लोग हैं अपना कर्तव्य समझ कर रक्तदान करें और करवाएं।सभी कार्यकारणी के पदाधिकारीओ सदस्य अपने अपने साथ एक या दो रक्तदानियों को लेकर आएं तो भी अच्छी संख्या में रक्तदान हो सकता है।आंनद धाम, मातृछाया छात्रावास एवम अन्य प्रकल्पों में रहने वाले स्टाप के लोग कर्मचारियों को भी रक्त दान करने का निवेदन किया। शिविर में अखिल भारतीय,प्रांत, महानगर के अधिकारीयों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।भोजन नाश्ता की व्यवस्था भी है। 25मई शनिवार समय सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक स्थान आंनद धाम नूतन कालेज के पास भोपाल में सभी को आमन्त्रित किया गया है। समस्त मीडिया परिवार को शिविर में आने के लिए निवेदन किया गया है।
सेवा भारती के संस्थापक की पुण्यतिथि पर होगा रक्तदान शिविर आयोजित
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari