शिविर का मकसद लोगों को रक्तदान का महत्व समझाना रहा
लुधियाना, 25 सितंबर। महानगर स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर में रक्तदान शिविर लगाया गया। यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉज़ की एनएसएस यूनिट द्वारा यह शिविर राष्ट्रीय रक्तदान दिवस को समर्पित किया। पीयूआरसी में आयोजित इस शिविर में लगभग 70 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। इसका आयोजन पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर प्रो.(डॉ.) रेणु विग और पीयूआरसी, लुधियाना के डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) आशीष विर्क की देखरेख में किया गया। जिसमें विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया और रक्तदान कर जिंदगियां बचाने में अपना योगदान दिया।
इस शिविर का मकसद मानवीय मूल्यों और जिंदगियां बचाने में रक्तदान के महत्व को उजागर करना था। इसका समन्वय डॉ. मीरा नागपाल, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर, फैकल्टी कोऑर्डिनेटर बलदेव सिंह, श्रीमती बनवीर कौर, दीपक कुमार और श्रीमती सुमनप्रीत कौर द्वारा किया गया। इस शिविर में प्रोग्राम कोआर्डिनेटर जीसस गोयल, सुकृत बस्सी और छात्र समन्वयक दिव्या ज्योति, सक्षम जैन, ध्रुव गरचा और अन्य स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रबंधकों ने सभी दानदाताओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए धन्यवाद दिया और डीएमसी अस्पताल, लुधियाना की मेडिकल टीम को उनके समर्थन पर आभार जताया।
———-