watch-tv

शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सांसद मनीष तिवारी ने संस्था के प्रयासों की प्रशंसा की; कहा – संस्था द्वारा इकट्ठा किया गया खून का एक-एक कतरा कई लोगों की जानों को बचाएगा

 

बलाचौर, 23 मार्च: शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर पंजाब टैक्सी आपरेटर यूनियन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे गुरुद्वारा डेरा करतारगढ़ साहब के मुख्य सेवादार संत अमरीक सिंह और श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि उनके विचारों पर चलकर लोगों की भलाई के लिए काम करना है और रक्तदान शिविर के जरिए संस्था द्वारा इकट्ठा किया गया खून का एक-एक कतरा कई लोगों की जानों को बचाएगा। उन्होंने पार्टी की ओर से जन कल्याण हेतु हर तरह के कार्य में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। सांसद तिवारी ने शिविर में पहुंचे लोगों का हौसला भी बढ़ाया, जो रक्तदान के जरिए इस महादान में योगदान डाल रहे हैं।

जहां अन्य के अलावा, जिला कांग्रेस प्रधान अजय मंगूपुर, जिला योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सतवीर सिंह पल्लीझिक्की, यूनियन के महासचिव बलवीर सिंह थांदी, जतिंदर कुमार, सुखबीर सिंह, भूपिंदर सिंह राठी, राजिंदर छिंदी, नवीन आदियाना, हरजीत जाडली भी मौजूद रहे।

Leave a Comment