सोनीपत में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 150 यूनिट का लक्ष्य
सोनीपत: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन के अवसर पर सोनीपत के सेक्टर 15 में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ललित बत्रा द्वारा किया गया, जिसमें 150 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था।
ललित बत्रा ने जानकारी दी कि अभी तक 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र हो चुका है और युवाओं में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन मनोहर लाल खट्टर के कार्यों की सराहना और उनकी लंबी उम्र की कामना के रूप में किया गया है।
रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों को फल व एनर्जी ड्रिंक दिए गए ताकि उन्हें कमजोरी न महसूस हो। साथ ही रक्तदान की प्रक्रिया डॉक्टर्स की निगरानी में की गई जिससे किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो।
जन जागृति सेवा मंच के प्रधान मनोहर लाल मेहता ने भी इस पहल की सराहना की और कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर यह शिविर लगाना एक सराहनीय कदम है। हमारा लक्ष्य 150 यूनिट है, जिसमें से अब तक 105 यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका है।” उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और इससे जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जन जागृति मंच इस प्रकार के मानवता से जुड़े कार्यों में हमेशा सक्रिय रहेगा।