पीसीसीपीएल में रक्तदान शिविर का आयोजन, 101 यूनिट रक्त एकत्रित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लालड़ू  03 May : पंजाब केमिकल एंड क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड (पीसीसीपीएल) में तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट, पंचकूला द्वारा 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को कंपनी के अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कंपनी के सीईओ विनोद कुमार गुप्ता ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान शिविरों के अलावा हमारी कंपनी अक्सर अन्य सामाजिक कार्य भी करती रहती है और कंपनी भविष्य में भी ऐसे कार्य जारी रखेगी। शिविर के दौरान कर्मचारियों में रक्तदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला तथा चिकित्सकों व स्टाफ ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जीएम ऑपरेशन महेश शुक्ला, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट एचआर यश वर्धन त्रिपाठी, एजीएम इंजीनियरिंग शिरीष मिश्रा, एजीएम प्रोडक्शन लक्ष्मण बिष्ट, एजीएम प्रोडक्शन संजीव अत्री और वेलफेयर ऑफिसर गौरव शर्मा सहित कंपनी और पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट का स्टाफ मौजूद था।

Leave a Comment