ज़ीरकपुर,, 6 अक्टूबर —
महादेव रियल एस्टेट की ओर से शनिवार को लोहगढ़ स्थित मैट्रो प्लाज़ा में दूसरा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। इस अवसर पर एम-केयर हॉस्पिटल की टीम, जिसकी अगुवाई डॉ. कार्तिक ने की, ने कैंप का संचालन किया। कैंप के दौरान कुल 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
कैंप की अगुवाई महादेव रियल एस्टेट के प्रबंध निदेशक अभिषेक बागड़ी ने की। उन्होंने कहा कि “समाज सेवा ही असली धर्म है और रक्तदान सबसे बड़ा दान माना जाता है।” बागड़ी ने बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहती है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे ताकि जरूरतमंद मरीजों की मदद की जा सके।
इस मौके पर भाजपा नेता मनप्रीत सिंह (बन्नी संधू) मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जिससे अनगिनत जीवन बचाए जा सकते हैं।” संधू ने महादेव रियल एस्टेट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि निजी संस्थानों को भी समाजहित में आगे आकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए।
ब्लड डोनेशन कैंप में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजकों की ओर से सभी डोनर्स को प्रमाणपत्र और रिफ्रेशमेंट प्रदान किए गए। कैंप का माहौल उत्साहपूर्ण रहा, जिसमें युवाओं की विशेष भागीदारी रही।
कार्यक्रम के अंत में अभिषेक बागड़ी ने एम-केयर हॉस्पिटल की टीम और सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और कहा कि “हमारा यह छोटा-सा प्रयास कई जरूरतमंद मरीजों के जीवन में नई उम्मीद जगाएगा।”