शिव कौड़ा
फगवाड़ा 16 अप्रैल : ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में 184वां मासिक राशन वितरण समागम ब्लड बैंक के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा की देखरेख में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता समाज सेवक वी.पी. सिंह अरोड़ा ने की। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए पंजाब नैशनल बैंक के ए.जी.एम. अवतार सिंह सैनी ने 65 जरूरतमंद महिलाओं को एक महीने का राशन वितरित किया। उनका साथ सम्मानित अतिथि सौदागर सिंह प्रधान माँ अंबे स्कूल भानोकी ने दिया। ए.जी.एम. सैनी ने ब्लड बैंक द्वारा समाज सेवा में डाले जा रहे योगदान की भरपूर सराहना की। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि आज के राशन वितरण में समाज सेवक रजिन्द्र सिंह जसवाल ने भी अपनी स्व. दादी रतन कौर जसवाल की समृति में विशेष आर्थिक सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि दान दाताओं के आपार सहयोग से यह प्रयास पिछले करीब सोलह वर्ष से निरंतर जारी है और जरूरतमंदों की सहायता का हर संभव प्रयास आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सभी का सहयोग के लिये आभार प्रकट किया और बताया कि मासिक राशन वितरण समागम की सफलता में समाज सेवक राजिन्द्र सिंह कोछड़ (खंड वाले), रमेश गाबा, रमेश दुग्गल, मनीष बत्रा, तारा चंद चुम्बर, अवतार सिंह कोछड़, राजीव कुमरा, एन.आर.आई. सतपाल वर्मा, हर्ष वीरजी छाबड़ा, रमन नेहरा और सोनी दुग्गल, एडवोकेट अंकित ढींगरा इत्यादि का लगातार सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर गुलाब सिंह ठाकुर, टी.डी. चावला, गुलशन कपूर, कृष्ण कुमार, मोहन लाल तनेजा, विश्वामित्र शर्मा, सुधा बेदी आदि उपस्थित थे।