लुधियाना में बारिश होते ही जीटी रोड पर भर गया ‘कैमिकल’ वाला काला पानी

लुधियाना में बारिश होते ही जीटी रोड पर भर गया ‘कैमिकल’ वाला काला पानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चर्चाएं, आखिर बारिश के दौरान ही इस इंडस्ट्रियल एरिया में क्यों ऐसा होता है ?

लुधियाना, 28 जून। महानगर के जीटी रोड से लगते इंडस्ट्रियल-हब के आसपास सड़कों पर ‘कैमिकल’ वाला काला पानी भरा नजर आया। जिसके बीच वाहनों से गुजर रहे लोग भी चिंतित नजर आए।

वहीं, इलाका निवासियों और कई उद्यमियों ने रोष जताया कि यह महज इत्तेफाक नहीं है। जब भी बारिश होती है तो महानगर के अन्य इलाकों में भले ही सड़कों पर जलभराव में साफ या गंदा पानी देखने को मिलता है। दूसरी तरफ इंडस्ट्रियल एरिया में जलभराव के दौरान एकदम काला पानी ही नजर आता है। चर्चाओं पर भरोसा करें तो दो साल पहले इसी इलाके में एक इंडस्ट्रियल यूनिट से कैमिकल वाला काला जहरीला पानी सीवरेज में छोड़ा गया था। जो ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ गया था। तब उस यूनिट के खिलाफ कार्रवाई को लेकर काफी शोर भी मचा था।

जानकारों की मानें तो अब कैमिकल इस्तेमाल करने वाली इंडस्ट्रियल यूनिट्स के मालिक बस बारिश होने का इंतजार करते हैं। जो बारिश होते ही उस जहरीले पानी को बाहर निकाल देते हैं। खासकर इस जहरीले पानी से दोपहिया वाहनों से गुजरने वाले और राहगीर रोष जताते हैं कि उनके पैरों में इससे इंफेक्शन हो जाता है।

————-

*मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब* *मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए* *ब्यास के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा; लोगों को संकट से बाहर निकालने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध* *बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है*

पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 138 रेलवे स्टेशनों की तलाशी ली युद्ध नाशियान विरुद्ध का 180वां दिन: 1.8 किलोग्राम हेरोइन के साथ 84 ड्रग तस्कर गिरफ्तार — ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 58 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

*मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब* *मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए* *ब्यास के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा; लोगों को संकट से बाहर निकालने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध* *बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है*

पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 138 रेलवे स्टेशनों की तलाशी ली युद्ध नाशियान विरुद्ध का 180वां दिन: 1.8 किलोग्राम हेरोइन के साथ 84 ड्रग तस्कर गिरफ्तार — ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 58 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया