19 -अगस्त जीरकपुर
पंचकूला हाईवे पर लाइट प्वाइंट के नजदीक बने फ्लाईओवर की सर्विस रोड को सोमवार दोपहर बाद अचानक बंद कर दिया गया। निर्माण कंपनी ने जेसीबी से खुदाई कर बड़े-बड़े पाइप डालने का काम शुरू किया, जिससे जीरकपुर से बलटाना और ढकोली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को घंटों तक परेशानी झेलनी पड़ी। अचानक रास्ता बंद होने से लोग वैकल्पिक मार्ग ढूंढने को मजबूर हो गए। शाम के समय जब दफ्तरों से कर्मचारी लौटे तो जाम की स्थिति और भी बढ़ गई। कई जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और स्कूल से लौट रहे बच्चों के अभिभावक भी फंसे रहे।
स्थानीय लोगों ने कहा कि कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के सड़क बंद कर दी। न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया और न ही कोई ट्रैफिक प्रबंधन किया गया। सड़क पर रखे गए पाइप और जेसीबी मशीनों की आवाजाही ने हालात और बिगाड़ दिए। लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य जरूरी है, लेकिन प्रशासन और कंपनी को पहले से सूचना जारी करनी चाहिए थी ताकि वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
फ्लाईओवर निर्माण कंपनी के कर्मी सुमित हुड्डा ने बताया कि बारिश के कारण पिछले दो दिन से काम बंद पड़ा था, जिसे अब दोबारा शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि पानी निकासी की समस्या दूर करने के लिए ड्रेनेज पाइप डालने का काम किया जा रहा है। जहां-जहां पाइप नहीं डाले गए थे, वहां जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही है और तीन दिन में काम पूरा कर लिया जाएगा। हुड्डा ने दावा किया कि छोटे वाहनों के लिए रास्ता छोड़ा गया है ताकि लोगों को ज्यादा दिक्कत न हो।बॉक्स
लोगों की परेशानी
अचानक सड़क बंद होने से वाहन चालकों को जाम में फंसना पड़ा। हालात यह रहे कि मोटरसाइकिल निकालना भी मुश्किल हो गया। कई लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों देरी से पहुंचे। दफ्तर से लौट रहे कर्मचारियों और स्कूल से लौटते बच्चों के परिजन सबसे ज्यादा परेशान दिखाई दिए।
बॉक्स
लोगों का आरोप
स्थानीय निवासियों ने कहा कि सड़क बंद करने से पहले कोई सूचना जारी नहीं की गई। न तो वैकल्पिक रास्ते का इंतजाम किया गया और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया। लोगों का आरोप है कि कंपनी ने काम तो शुरू कर दिया लेकिन जनता की सुविधा और सुरक्षा की पूरी तरह अनदेखी की