एंटी करप्शन ब्यूरो ने 2.27 लाख रिश्वत लेने के इलजाम में किया काबू
जींद, 16 अगस्त। यहां जुलाना की नगर पालिका के चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 2.27 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ लिया। ब्यूरो की टीम ने चेयरमैन के साथ उसके रिसेप्शनिस्ट सतबीर को भी अरेस्ट किया।
ब्यूरो के अफसरों के मुताबिक कि भिवानी के ठेकेदार मनोज ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि तालाब जीर्णोद्धार की रकम को पास करने की एवज में जुलाना नगर पालिका चेयरमैन ढाई प्रतिशत कमीशन के हिसाब से रिश्वत मांग रहा है। कुल राशि को पास करने की एवज में 2 लाख 27 हजार रुपए रिश्वत की मांगी।
सूचना के बाद ब्यूरो की टीम ने शिकायतकर्ता को 2 लाख 27 हजार रुपए मार्क कर पाउडर लगाकर दे दिए। शिकायतकर्ता ने भाजपा नेता डॉ. संजय जांगड़ा से बात की तो उसने अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट को देने को कहा।
टीम ने रेड की, रिसेप्शनिस्ट पैसों के साथ पकड़ा शिकायतकर्ता ने जैसे ही रुपए रिसेप्शनिस्ट सतबीर को दिए तो टीम ने तुरंत रेड की और उसे रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया। साथ ही टीम ने चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा को भी हिरासत में ले लिया। टीम ने जब सतबीर के हाथ धुलवाए तो उसके हाथों का रंग लाल हो गया। टीम ने मौके से डीवीआर को भी कब्जे में लिया।
———–