तिवारी से खास बातचीत में किए तीखे सवाल
तो उनकी तरफ से भी मिले खरे-खरे जवाब
नई दिल्ली 26 अप्रैल। दिल्ली से तीसरी बार भाजपा के उम्मीदवार व स्टार-कंपेनर मनोज तिवारी की अभिनेता होने के नाते राजनीतिक-भाषा भी चुटीली रहती है। उनसे खास बातचीत के दौरान जब तीखे सवाल किए गए तो उन्होंने अपने पूर्वाचंली अंदाज में ही खरे-खरे जवाब दिए। पेश हैं उनसे बातचीत के प्रमुख अंश :
आप सुप्रीमो की पत्नी सुनीता केजरीवाल के चुनाव प्रचार में उतरने के सवाल पर उन्होंने सीधे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर सियासी हमला कर डाला। बोले-मुझे पूरा विश्वास था कि केजरीवाल यही सब करेंगे, वंशवाद और परिवारवाद। पहले अंतर्कलह थी कि केजरीवाल के जेल जाने के बाद सुनीता केजरीवाल को सीएम बनाओ। अब पूरी सोची समझी प्लानिंग के तहत उनको अघोषित पार्टी मुखिया बना दिया।
केजरीवाल के हिमायती कह रहे हैं कि जनता उनको जेल भेजने वालों को वोट से जवाब देगी, इस पर तिवारी ने तंज कसा कि दिल्ली जनता आप को वोट नहीं चोट देगी। तमाम समस्या पैदा कर आप सरकार ने जनता को रुलाया है। केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश वाले आप नेताओं के बयान पर बोले कि ये सब आप वाले इमोश्नल कार्ड खेलने के माहिर हैं। इनको कौन मारेगा, इन्होंने तो दिल्ली के हजारों लोगों को पॉल्यूशन से मार डाला।
कांग्रेस के प्रखर नेता कन्हैया कुमार के तंज ‘तिवारी तो नाचने-गाने वाले हैं’ इसे लेकर सांसद तिवारी ने तीखा पलटवार किया कि कन्हैया जो करते हैं, वो हम नहीं कर सकते। जो वो करते हैं, उनको मुबारक। तिवारी खुद चुनाव जीते तो क्या करेंगे, इस पर दावा किया कि पहले बहुत कुछ किया, मेन रोड से अब गलियों में भी घुसेंगे। विकास यात्रा जारी है।
———–