watch-tv

अपनों पर सितम से खफा भाजपा समर्थक कारोबारी, वित्त मंत्री सीतारमण की मीटिंग में नहीं बुलाने से रोष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भाजपा उम्मीदवार बिट्टू के चुनावी-मैनेजर ही कहीं उनका सियासी नुकसान न करा दें ‘पिक-एंड-चूज’ पॉलिसी अपना

लुधियाना 28 मई। तीसरी बार कांग्रेस से जीतकर सांसद बने रवनीत सिंह बिट्टू पाला-बदलने के बाद भाजपा प्रत्याशी बने। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी में उनको ‘स्वीकार’ करने के लिए पार्टी के रणनीतिकार पहले दिन से ही अंदरखाते खूब कसरत कर रहे हैं। इसके बावजूद बिट्टू के चुनावी-मैनेजर चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में बड़ी चूक कर गए। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी बिट्टू के हक में कारोबारियों के साथ वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की मीटिंग रखवाई गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री की मीटिंग में शहर के कई प्रमुख औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को निमंत्रण ही नहीं दिया गया। जबकि ऐसे कई कारोबारियों ने पूरी जोरदारी से बीजेपी उम्मीदवार बिट्टू का शुरुआती दिन से ही झंडा बुलंद कर रखा है। इसके बावजूद उनको नजरंदाज किए जाने से कई व्यापारिक संगठनों के सदस्यों में रोष है। होलसेल हौजरी एसोसिएशन के चेयरमैन संजू धीर ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए रोष जताया कि इससे भाजपा को राजनीतिक-स्तर पर नुकसान हो सकता है।
दिलचस्प पहलू यह है कि कई व्यापारिक संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारियों को नजरंदाज कर दिया गया, जकि उसी संस्था के सदस्य वित्त मंत्री की मीटिंग में बुलाए गए हैं। भाजपा के कट्टर समर्थक एक कारोबारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यह सब नंबर-गेम है। खुद ही चुनाव मैनेजर बने बैठे कुछ नेता पिक-एंड चूज पॉलिसी के तहत अपने खासमखास कारोबारियों को ही वित्त मंत्री से मीटिंग में मुलाकात करा उनको खुश करना चाहते हैं।
———–

Leave a Comment