watch-tv

भाजपा प्रदेश प्रधान जाखड़ के इस्तीफा देने की चर्चा, पार्टी में महत्व ना मिलने से चल रहे खफा !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पार्टी का दावा, जाखड़ के इस्तीफे की चर्चा बेबुनियाद, विपक्षी पार्टियां ने फैलाई है यह अफवाह बौखलाकर

चंडीगढ़ 27 सितंबर। पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, यह चर्चा शुक्रवार को सियासी हल्कों में जोरों पर रही। हालांकि इस मामले में खुद जाखड़ की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई, उन्होंने चुप्पी साध रखी है। बताते हैं कि फोन पर भी उनसे मीडिया कर्मी संपर्क नहीं कर सके। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया में यह खबर आने के बाद खूब वायरल हो गई।

वहीं, जाखड़ के इस्तीफे की चर्चा के बाद बीजेपी में खलबली मच गई। पंजाब भाजपा के महासचिव अनिल सरीन एडवोकेट ने सोशल मीडिया में लाइव होकर इस खबर को निराधार और झूठा करार दिया कि सुनील जाखड़ ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दावा किया कि जाखड़ भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। साथ ही विरोधियों पर सिर ठीकरा फोड़ते आरोप लगाया कि यह विपक्षी दलों द्वारा फैलाया जा रहा झूठा प्रचार है। जो भाजपा के पंजाब में बढ़ते ग्राफ से बौखलाए हुए हैं।

कुछ तो अंदरखाते खिचड़ी पक रही !

चर्चाओं और सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने काफी दिनों से पार्टी से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। हालांकि, भाजपा की मेंबरशिप मुहिम की शुरुआत के समय वह मौजूद रहे थे। गौरतलब है कि करीब दो साल पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए जाखड़ को बाद में प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ही पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कल वीरवार को पार्टी कार्यालय में मीटिंग थी। उसमें भी जाखड़ नहीं आए थे। जब भाजपा के किसी सीनियर मेंबर ने उन्हें इस बारे में फोन किया तो उनका जवाब था कि वह बैठक में शामिल नहीं हो रहे और आगे भी नहीं होंगे। चर्चा तो यह भी रही थी कि जाखड़ ने रवनीत सिंह बिट्‌टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर भी नाखुशी जताई थी। बिट्‌टू लोकसभा चुनाव हार गए थे और बाद में उन्हें राजस्थान से राज्यसभा भेजा गया। इसके अलावा जाखड़ पंजाब में भाजपा नेताओं के कामकाज के तरीके से भी नाखुश थे। बताते हैं कि इस बारे में जाखड़ ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी एक मौके पर पद छोड़ने की इच्छा जता दी थी।

Leave a Comment