हरियाना /यूटर्न/24 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल के नेता पूरी ताकत के साथ चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिरसा जिले के डबवाली में एक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे जेल में उन्हें तोडक़र राजग में शामिल करना चाहते थे। अरविंद केजरीवाल ने कहा, वे नहीं जानते कि मैं हरियाणा से हूं। आप किसी को भी तोड़ सकते हैं, लेकिन हरियाणवी को नहीं। उनका कहना है कि बीजेपी उनकी ईमानदारी से डरी हुई है और पार्टी ने उनकी छवि खराब करने के लिए उन्हें फर्जी मामले में जेल में डाल दिया। आप संयोजक ने डबवाली विधानसभा सीट से पार्टी के उंमीदवार कुलदीप सिंह के समर्थन में आयोजित रोड शो में कहा, उन्होंने मुझे तोडऩे के लिए कई हथकंडे अपनाए और उन्होंने मुझसे बार-बार बीजेपी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने को कहा। मैं नहीं टूटा और जेल से बाहर आने के बाद आज आपके सामने हूं।
हरियाणा में आप के बिना सरकार नहीं बन पाएगी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 10 साल से दिल्ली के लोगों की सेवा कर रहा हूं। पूरे देश में दो राज्य हैं, जहां बिजली मुफत और 24 घंटे मिलती हैं और मंहगी बिजली कहां मिलती है, हरियाणा-गुजरात में, जहां इनकी सरकारें हैं। अब लोग मुझसे पूछते हैं कि आपकी सरकार बनेगी क्या, मैं कहता हूं कि हमारे (आम आदमी पार्टी) बिना भी नहीं बनेगी। जो भी सरकार बनेगी वो आम आदमी पार्टी की समर्थन से बनेगी। बता दें हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। सूबे में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होना है। वहीं 8 अक्टूबर को इसकी मतगणना की जाएगी।
————–
भाजपा ने जेल इस लिये भेजा कि उनको तोड कर एनडीए में शामिल किया जा सके:केजरीवाल
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं