गांव दप्पर में बरसाती नुक़सान का जायज़ा लेने पहुँचे भाजपा वरिष्ठ नेता बन्नी संधू कच्ची छतें गिरने से कई परिवार बेघर, बन्नी संधू ने दिया सहायता का आश्वासन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लालड़ू,, 17 सितम्बर –

भाजपा के वरिष्ठ नेता मनप्रीत सिंह बन्नी संधू आज गांव दप्पर पहुँचे, जहां हाल ही में हुई भारी बरसात के कारण कई घरों को नुक़सान पहुँचा है। ग्रामीणों ने बताया कि कच्ची छतें ढह जाने से घरों की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं और घरेलू सामान नष्ट हो गया। इस वजह से कई परिवार बेघर हो गए हैं और कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

इस दौरान बन्नी संधू ने गाँव के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फ़ोन कर निर्देश दिए कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ इन पीड़ित परिवारों तक पहुँचाया जाए, ताकि उन्हें जल्द राहत मिल सके।

बन्नी संधू ने ग्रामीणों को व्यक्तिगत स्तर पर भी आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार की ओर से जो भी संभव मदद होगी, उन्हें दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी अपने स्तर पर हरसंभव सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा लोगों के सुख-दुख में साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। बरसात से हुए नुक़सान की सरकारी स्तर पर जाँच करवाई जाएगी और पात्र परिवारों को जल्द ही राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Comment