watch-tv

बीजेपी ने 21 उमीदवारों वाली दूसरी सूचि जारी की, प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली का टिकट कटा, जुलाना में विनेश फोगाट के सामने योगेश बैरागी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/10 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने पहली सूची में 67 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया था। हरियाणा में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है। बीजेपी ने दूसरी सूची में 21 कैंडिडेट के नाम घोषित किए हैं। दूसरी सूची में बीजेपी ने कई बड़े उलटफेर किए हैं। गुरुग्राम के सोहना से जीतकर राज्य मंत्री बने संजय सिंह को पार्टी ने मुस्लिम बहुल नूंह से मैदान में उतार दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ सोनीपत की राई सीट से प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह पर कृष्णा गहलावत को मैदान में उतारा है। विनेश फोगाट के सामने कैप्टन योगेश बैरागी पर दांव खेला है। बीजेपी ने कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा सीट के प्रत्याशी में बदलाव किया है। अन्य अहम सीटों में बडखल धनेश अद्लखा को टिकट मिली है। होडल से हरिंदर सिंह रामरतन, हथीन से मनोज रावत को उंमीदवार बनाया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का टिकट कटा
बीजेपी ने दूसरी सूची में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बाडौली का टिकट काट दिया है। बडौली 2019 में सोनीपत जिले की राई सीट से जीते थे। पार्टी ने यहां से कृष्णा गहलावत को उतारा है। इसके साथ बीजेपी ने पहलवान विनेश फोगाट के उतरने से चर्चा में आई जुलाना सीट से कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा है। पार्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए राज्य मंत्री संजय सिंह को सोहना की बजाए नूंह से उतार दिया है। नूंह से कांग्रेस के दिग्गज नेता आफताब अहमद विधायक है। पार्टी ने बावल से मौजूदा मंत्री डॉ. बनवारी लाल की जगह पर डॉ. कृष्ण कुमार को कैंडिडेट बनाया है। बीजेपी ने दूसरी सूची में कुल दो महिलाओं को टिकट दिया है। पटौदी सीट पर राव इंद्रजीत सिंह की करीबी बिमला चौधरी की वापसी हुई है।
अब तक कुल 87 कैंडिडेट घोषित
बीजेपी ने दूसरी सूची में कुल 21 नाम घोषित किए हैं। इसमें पार्टी ने कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा सीट पर प्रत्याशी में बदलाव करते हुए जय भगवान शर्मा उर्फ डी डी शर्मा को उतारा है। ऐसे में बीजेपी ने अब तक हरियाणा की 87 सीटों पर अपने उंमीदवार तय कर दिए हैं। अब सिर्फ तीन सीटों पर उंमीदवारों का ऐलान बाकी रह गया है। राज्य में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है। हरियाणा में पांच अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे।
————–

Leave a Comment